ETV Bharat / state

गाजियाबाद में मानवता शर्मसर, पैर से बर्तन टच होने पर महिला ने 14 साल की बच्ची को तीसरी मंजिल से नीचे फेंका, पढ़ें फिर क्या हुआ

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 21, 2023, 11:43 AM IST

Updated : Sep 21, 2023, 3:19 PM IST

Woman throws girl down from third floor after her feet touch utensils: गाजियाबाद में एक महिला ने 14 साल की बच्ची को तीसरी मंजिल से नीचे इसलिए फेंक दिया. क्योंकि उसका पैर बर्तन से लग गया था. बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं मामला सामने आने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

एसीपी सलोनी अग्रवाल का बयान

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद से मानवता को शर्मसर करने वाला एक मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने 14 साल की बच्ची को तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया. आरोप है कि कथित तौर पर बच्ची का पैर महिला के बर्तन से टच हो गया था. इसी गुस्से में आकर उसने बच्ची को धक्का दे दिया, जिससे वह बिल्डिंग से नीचे गिर गई. घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. लोग इकट्ठा हुए और पीड़िता को तुरंत अस्पताल में एडमिट कराया, जहां उसकी हालत गंभीर है. सोशल मीडिया पर बच्ची का बयान वायरल हो रहा है, जो उसने अस्पताल में घायल अवस्था में दिया है.

जानकारी के अनुसार, क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके के सेन विहार कॉलोनी में 14 वर्षीय बच्ची संदिग्ध हालत में तीसरी मंजिल से नीचे गिर गई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल से ही बच्ची का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह बता रही है कि उसे रेनू नाम की महिला ने नीचे फेंक दिया है. बच्ची ने बताया कि वह घर की छत पर खेलने गई थी. वहां महिला का बर्तन रखा था. खेलते वक्त उसका पांव एक बर्तन से टच हो गया था. इसके बाद आरोपी महिला गुस्से से तमतमा गई और उसे नीचे फेंक दिया.

आरोपी महिला गिरफ्तारः वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची का बयान दर्ज कर लिया है. साथ ही मुकदमा भी दर्ज किया गया है. पुलिस ने गुरुवार दोपहर आरोपी महिला रेनू को गिरफ्तार कर लिया है. एसीपी सलोनी अग्रवाल का कहना है कि "इस मामले में आगे की जांच पड़ताल की जा रही है. उचित जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी. घटना 20 सितंबर की रात की है."

यह भी पढ़ें-Noida Crime: सब्जी विक्रेता को नग्न कर मंडी में घुमाया था, दो गिरफ्तार, फरार दो आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज

यह भी पढ़ें-Delhi crime: राजधानी दिल्ली में अपराधों में बढ़ रही नाबालिगों की संलिप्तता, जानें क्राइम ब्रांच का चौंकाने वाला खुलासा

Last Updated :Sep 21, 2023, 3:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.