ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने 308 स्वच्छता सैनिकों को दिया स्थायी नौकरी का गिफ्ट

author img

By

Published : Nov 1, 2022, 10:34 PM IST

केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने 2003 से 2006 तक के 148 अस्थायी सफाई सैनिकों व वर्ष 1998-2000 के 160 दैनिक वेतन भोगी सफाई सैनिकों को नियमितीकरण पत्र प्रदान किया. इस दौरान आदेश गुप्ता, दिल्ली भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव बब्बर, उत्तरी दिल्ली के पूर्व महापौर, जय प्रकाश, दिल्ली नगर निगम के विशेष अधिकारी अश्विनी कुमार और निगमायुक्त, ज्ञानेश भारती भी उपस्थित रहें.

केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने  स्वच्छता सैनिकों को नियमितीकरण पत्र किए प्रदान
केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने स्वच्छता सैनिकों को नियमितीकरण पत्र किए प्रदान

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने एक समारोह के दौरान 2003 से 2006 तक के करूणा मूलक आधार पर लगे 148 अस्थायी सफाई सैनिकों और 1998-2000 के 160 दैनिक वेतन भोगी सफाई सैनिकों को नियमितीकरण पत्र प्रदान किए. कार्यक्रम के दौरान दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, आदेश गुप्ता, दिल्ली भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष, राजीव बब्बर, उत्तरी दिल्ली के पूर्व महापौर, जय प्रकाश, दिल्ली नगर निगम के विशेष अधिकारी अश्विनी कुमार और निगमायुक्त, ज्ञानेश भारती भी उपस्थित थे.

केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव ने कहा कि दिल्ली की सफाई में सबसे ज्यादा दबाव सफाई कर्मियों पर रहता है. दिल्ली में पूरे देश के लोग आते हैं और उनकी अपेक्षाओं के तहत ये कर्मी कार्य करते हैं. दिल्ली नगर निगम ने सन् 1978 में सफाई कर्मचारियों को नियमित करने की प्रक्रिया प्रारंभ की थी, जो लगातार जारी है. इसी प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए आज 308 सफाई कर्मचारियों को नियमतिकरण पत्र दिए जा रहे हैं और बाकी सफाई कर्मचारियों को नियमित करने की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाएगी.

उन्होंने बताया कि हम दिल्ली में मजदूरों के स्वास्थ्य व सम्मान के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं. दिल्ली सरकार मज़दूर कर्मचारियों के लिए जरूरी सुरक्षा नियमों व उपकरणों का पालन नहीं होता है. दिल्ली में 13 मई को कोर इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड में दुर्घटना हुई, जिसमें 27 लोगों की मृत्यु हई. 19 मई को फायर इंसीडेंट अकबरी मस्जिद रोड में 1 व्यक्ति की मृत्यु हई. इस प्रकार कई ऐसे हादसे देखने को मिले हैं, जहां मजदूरों के लिए बने सुरक्षा नियमों व उपकरणों का पालन नहीं हुआ. इस संबंध में दिल्ली सरकार को लगातार हमारा मंत्रालय चेतावनी देता रहता है. दिल्ली में विज्ञापन की राजनिती होती है और भ्रष्टाचार चरम पर है.

ये भी पढ़ें: गृह मंत्रालय ने दिल्ली के 28 उच्च पुलिस अधिकारियों का किया ट्रांसफर

उन्होंने बताया कि भारत सरकार कर्मियों के लिए सुरक्षा नियमों व उपकरणों के संबंध में कार्रवाई कर रही है. दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए ईस्टर्न वेस्टर्न पैरिफेरल वे बनाया गया ताकि दिल्ली में ट्रकों को कम किया जा सके. पंजाब और हरियाणा में पराली के लिए मशीनें दी. पराली को बायो डीजल में बदलने का कार्य हमने किया. 2000 से ज्यादा मशीनें पंजाब और हरियाणा को दी गई है. हरियाणा में 25 % कम पराली जल रही है, जबकि पंजाब में 27% ज्यादा पराली जल रही है. ऐसे क्यों हो रहा है ये सोचने वाली बात है. दिल्ली की सरकार केवल विज्ञापन के लिए है, ये लोग नागरिकों को गुमराह कर रहे हैं. हमने कहा कि हम कर्मियों के नियमित करेंगे और कर रहे हैं. देश के माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में 10 लाख कर्मियों की नियुक्ति की प्रक्रिया केंद्र ने शुरू की है.

दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि निगम के विभाजन के बाद 13360 कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं. अब 10 हजार सफाई कर्मचारी पक्के होंगे, जिसके लिए दिल्ली नगर निगम बधाई की पात्र है. उन्होंने बताया कि दिल्ली नगर निगम ने तीन प्रमुख समस्याओं का निवारण किया है. पहला-एमसीडी के अस्पतालों में विशेष विंडो से सफाई कर्मियों का इलाज किया जा रहा है. दूसरा-लेफ्ट ऑउट कर्मचारियों का पक्का करना, तीसरा- करूणामूलक आधार पर लगे सफाई कर्मचारियों को पक्का करना.

उन्होंने बताया कि 11 हजार मीट्रिक टन कूड़ा दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मी उठाते हैं. देश के माननीय प्रधानमंत्री ने दिल्ली से कूड़े के पहाड़ों का समाधान सोचा है. दिल्ली की तीनों लैंडफिल साइट पर नवंबर 2019 तक 280 लाख मीट्रिक टन कूड़ा था, जो अब 203 लाख मीट्रिक टन कूड़ा रह गया है. यानी 77 लाख टन कूड़ा लैंडफिल से हटा दिया है और मार्च 2024 तक तीनों लैंडफिल खत्म हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें: केजरीवाल का आरोप दिल्ली के मुख्यमंत्री को एलजी देते हैं गाली, उपराज्यपाल ने किया इसका खंडन


दिल्ली नगर निगम के विशेष अधिकारी अश्विनी कुमार ने कहा कि किसी भी शहर की पहचान उसकी सफाई व्यवस्था होती है और दिल्ली की सफाई व्यवस्था में हमारे स्वच्छता सैनिक परिवर्तन लेकर आए है. सफाई कर्मचारियों की समस्याओं के निदान के लिए दिल्ली नगर निगम प्रतिबद्ध है. उन्होंने बताया कि 1998 से 2000 तक के 7000 स्वच्छता सैनिकों को नियमित किया जाएगा, जिसमें से आज 160 सफाई कर्मचारियों को नियमित कर नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है. साथ ही करूणामूलक आधार पर लगे 2000 स्वच्छता सैनिक को नियमित किया जा रहा है, जिसमें से 148 स्वच्छता सैनिक को आज नियमित कर नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है.

निगमायुक्त ज्ञानेश भारती ने कहा कि निगम के स्वच्छता सैनिक दिल्ली नगर निगम की रीड की हड्डी है जो निरंतर दिल्ली में सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्य करते रहते है. हमारे स्वच्छता सैनिक सुबह से शाम तक दिल्ली को साफ रखने का कार्य करते हैं, ताकि नागरिकों को सभी सड़के व गलिया साफ मिलें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.