ETV Bharat / state

Data Center Scheme Launched: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने डाटा सेंटर स्कीम किया लॉन्च, ऐसे करें आवेदन

author img

By

Published : Jan 30, 2023, 8:54 PM IST

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने डाटा सेंटर स्कीम लॉन्च किया. इसमें 30 हजार करोड़ का निवेश होगा, जिसमें 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. इसके लिए ऐसे आवेदन करें.

greater noida authority
greater noida authority

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने निवेशकों की मांग को देखते हुए डाटा सेंटर के लिए 10 भूखंडों की योजना लॉन्च कर दी है. इस योजना के लिए सोमवार से ही ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं. 20 फरवरी तक पंजीकरण किए जा सकते हैं. अगर सभी 10 भूखंड आवंटित हो जाते हैं तो इससे करीब 30 हजार करोड़ रुपये के निवेश और 10 हजार युवाओं को रोजगार के अवसर मिलने का अनुमान है.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा डाटा सेंटर के हब के रूप में तेजी से उभरा है. देश का सबसे बड़ा डाटा सेंटर (हीरा नंदानी ग्रुप) ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क फाइव में चल रहा है. कई बड़ी कंपनियां ग्रेटर नोएडा में निवेश करना चाह रही हैं. इसे देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने डाटा सेंटर भूखंडों की योजना जल्द लाने के निर्देश दिए थे.

यहां से ऑनलाइन करें आवेदन: सीईओ की पहल पर संस्थागत विभाग ने डाटा सेंटर के 10 भूखंडों की स्कीम लॉन्च कर दी है. इनमें से पांच भूखंड सेक्टर टेकजोन और पांच भूखंड सेक्टर नॉलेज पार्क फाइव में स्थित हैं. ये भूखंड 8080 वर्ग मीटर से लेकर 1.07 लाख वर्ग मीटर एरिया तक की हैं. इस स्कीम की समस्त जानकारी सहित ब्रोशर को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट (www.greaternoidaauthority.in) और भारतीय स्टेट बैंक के वेब पोर्टल (https://etender.sbi) पर अपलोड कर दिया गया है.

इस स्कीम में पोर्टल के जरिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. ब्रोशर डाउनलोड करने की सुविधा सोमवार से ही शुरू कर दी गई है. 20 फरवरी तक पंजीकरण किया जा सकता है. प्रोसेसिंग फीस जमा करने की अंतिम तिथि 22 फरवरी है. डॉक्युमेंट जमा करने की अंतिम तारीख 24 फरवरी है. भूखंडों का आवंटन ई-ऑक्शन के जरिए होगा. अगर ये सभी 10 भूखंड आवंटित हो जाते हैं, तो करीब 30 हजार करोड़ रुपये का निवेश और 10 हजार युवाओं को प्रत्यक्ष और 15 हजार अप्रत्यक्ष रोजगार मिलने का आकलन है.

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी का कहना है कि ग्रेटर नोएडा डाटा सेंटर के हब के रूप में तेजी से उभरा है. यहां के इंफ्रास्ट्रक्चर और कनेक्टीविटी से निवेशक बहुत प्रभावित हैं. यहां डाटा सेंटर फील्ड में बड़े पैमाने पर निवेश की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें: Gangster Terrorist Nexus : सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, जेल से चलने वाला नेक्सस तोड़ने की तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.