ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडाः यमुना के बढ़े जलस्तर से कई गांव में बनी बाढ़ की स्थिति, अधिकारी ले रहे स्थिति का जायजा

author img

By

Published : Jul 14, 2023, 7:41 AM IST

यमुना का जलस्तर बढ़ने से गौतमबुद्ध नगर में भी बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. प्रशासन लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है. लोगों और पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. वहीं पुलिस के बड़े अधिकारी इलाके का दौरा कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: यमुना में जलस्तर बढ़ने से गौतमबुद्ध नगर में बाढ़ की स्थिति बन गई है. स्थानीय पुलिस बल, एनडीआरएफ की टीम और फायर सर्विस के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा राहत एवं बचाव कार्य को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. स्थानीय लोगों के मवेशियों को रेस्क्यू कर डूब क्षेत्र से बाहर निकाला जा रहा है. वहीं, सभी डीसीपी ने प्रभावित संभावित क्षेत्रों का भ्रमण किया और स्थिति का जायजा लिया.

दरअसल, यमुना नदी में अधिक पानी भर जाने से कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बन गई है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस और प्रशासन के द्वारा लगातार नजर रखी जा रही है और स्थिति का जायजा लेने के लिए अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं. स्थानीय पुलिस बल, एनडीआरएफ की टीम और फायर सर्विस के अधिकारी लगातार लोगों और मवेशियों को रेस्क्यू कर उनकी मदद कर रहे हैं.

स्थिति का जायजा ले रहे प्रशासनिक अधिकारी
स्थिति का जायजा ले रहे प्रशासनिक अधिकारी

ग्रेटर नोएडा के डीसीपी और एडीसीपी रैंक के अधिकारी संबंधित जोन सेक्टर 126, सेक्टर 127 और गांव नगला वाजिदपुर और गांव असगरपुर में भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया. वहीं डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने ग्रेटर नोएडा स्थित जल प्रभावित क्षेत्रों गांव मदनपुर खादर, मकनपुर बांगर, लतीफपुर, अट्टा गुजरान, अट्टा फतेहपुर और नवरंगपुर गांव का भ्रमण किया तथा स्थिति का जायजा लिया.

ये भी पढ़ेंः Delhi Flood: पीएम मोदी को फ्रांस में सता रही दिल्ली के बाढ़ की चिंता, LG वीके सक्सेना से फोन पर की चर्चा

पुलिस के अधिकारियों ने यमुना के खादर में बने झोपड़ी, आवास और ट्यूबवेल आदि में जो लोग रुके हुए थे, उन्हें बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से निकाल दिया गया है. गांव के नजदीक बने बांध पर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है और पुलिस पी एस सिस्टम माइक और मोबाइल वाहन के माध्यम से गांववासियों से अपील कर रही है कि वह किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए जल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षित स्थान पर पहुंच जाएं.

ये भी पढ़ेंः Delhi flood Explainer: यमुना के सैलाब में डूूबी दिल्ली, बाढ़ आने की क्या वजह है? समझें पूरी कहानी

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.