ETV Bharat / state

नोएडा अग्निकांड: कार में पेट्रोल का पीपा रखे होने की वजह से आग ने तुरंत पकड़ी थी रफ्तार

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 28, 2023, 12:08 PM IST

Noida fire: नोएडा में पिछले दिनों कार में आग लगने से सॉफ्टवेयर इंजीनियर और उसके दोस्त की मौत हो गई थी. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि कार में पेट्रोल भरा पीपा रखे होने की वजह से आग ने रफ्तार पकड़ ली.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 119 स्थित आम्रपाली प्लेटिनम सोसायटी के सामने बीते दिनों कार में आग लगने से सॉफ्टवेयर इंजीनियर और उसके कारोबारी साथी की मौत हो गई थी. मृतक के परिजनों ने सोमवार को हादसे के संबंध में नोएडा जोन के डीसीपी हरीश चंदर से मुलाकात की. परिजनों ने अधिकारियों से सभी तथ्यों की जानकारी ली. इसके बाद परिजन घटनास्थल पर भी गए.

ये भी पढ़ें : नोएडा में चलती कार में अचानक लगी भीषण आग, दो लोग जलकर खाक

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि जिस कार में आग लगी थी, उसमें एक पीपे में कई लीटर पेट्रोल रखा था. किसी ज्वलनशील पदार्थ से पेट्रोल का संपर्क होने पर कार में ब्लास्ट हुआ और चंद सेकेंड में ही पूरी कार आग की चपेट में आ गई. तेजी से आग फैलने के कारण युवक कार से बाहर नहीं निकल सके.

आग कार के पिछले हिस्से में ही लगी थी. कार में आग कैसे लगी इसके साथ ही यह सवाल अभी भी खड़ा है कि कार में सवार क्या ये दोनों वही युवक थे, जो बताए जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक कार में आम्रपाली प्लेटिनम सोसायटी निवासी विजय चौधरी व सेक्टर-53 निवासी अनस सवार थे. कार की नंबर प्लेट से परिवारीजन का पता लगा और फिर दोनों जल चुके शव निकाले गए.

पुलिस का कहना है कि टेक्नकिल और एफएसल जांच कराई जा रही है. रिपोर्ट आने के बाद मामले से जुड़ी कई चीजों से पर्दा उठेगा. अब तक की जांच में यह सामने आया था कि दोनों दिल्ली में पार्टी करने के लिए शुक्रवार की रात को निकले थे. सोसायटी के बाहर युवक इतनी देर तक क्यों रुके यह भी अभी तक पहेली बना हुआ है. तमाम पहलुओं को ध्यान में रखते हुए, पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: नोएडा अग्निकांड : कॉमन फ्रेंड की बर्थडे पार्टी मेंं शामिल होकर लौटे थे सॉफ्टवेयर इंजीनियर और उसका दोस्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.