ETV Bharat / sports

जज ने पूछा- वीजा के लिए और क्या कर सकते थे जोकोविच

author img

By

Published : Jan 10, 2022, 11:50 AM IST

टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच  आस्ट्रेलियाई ओपन  वीजा रद्द  टेनिस  जोकोविच के मामले पर सुनवाई  खेल समाचार  Tennis player Novak Djokovic  Australian Open  visa canceled  Tennis  hearing on Djokovic's case  Sports News
Tennis player Novak Djokovic

टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के मामले पर सोमवार को सुनवाई हो रही थी. सुनवाई के दौरान जज ने कड़े कोरोना नियमों संबंधित उनसे सवाल पूछे.

कैनबरा: दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के आस्ट्रेलियाई ओपन में खेलने का फैसला करने वाले आस्ट्रेलिया के एक जज ने सोमवार को पूछा कि देश के कड़े कोरोना नियमों को पूरा करने के लिए वह और क्या कर सकते थे.

जोकोविच ने अपने निर्वासन और वीजा रद्द किए जाने को आस्ट्रेलिया के फेडरल सर्किंट और फैमिली कोर्ट में चुनौती दी है. आस्ट्रेलिया सरकार ने बुधवार को मेलबर्न पहुंचते ही उनका वीजा रद्द कर दिया था, क्योंकि कोरोना टीकाकरण नियमों में मेडिकल छूट पाने के मानदंडों पर वह खरे नहीं उतरते थे.

यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित होने के कारण जोकोविज ने मांगी थी चिकित्सा छूट : वकील

जोकोविच ने कहा, उन्हें टीकाकरण का सबूत देने की जरूरत नहीं है. क्योंकि उनके पास सबूत है कि वह पिछले महीने कोरोना संक्रमण का शिकार हुए थे. सर्किट कोर्ट के जज एंथोनी केली ने पाया कि जोकोविच ने मेलबर्न हवाई अड्डे पर अधिकारियों को टेनिस आस्ट्रेलिया द्वारा उन्हें दी गई मेडिकल छूट के दस्तावेज सौंपे थे. जज ने जोकोविच के वकील निक वुड से पूछा, सवाल यह है कि वह और क्या कर सकते थे.

यह भी पढ़ें: रिपोर्ट: जोकोविच के वकील ने माना कि उनको पिछले महीने था COVID

जोकोविच के वकील ने स्वीकार किया कि वह और कुछ नहीं कर सकते थे. उन्होंने कहा कि जोकोविच ने अधिकारियों की समझाने की काफी कोशिश की कि आस्ट्रेलिया में प्रवेश के लिए वह जो कुछ कर सकते थे, उन्होंने किया.

जज ने इससे पहले उन्हें पृथकवास होटल से बाहर करने के आदेश दिए थे. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि सुनवाई के दौरान जोकोविच कहां थे. क्योंकि आनलाइन सुनवाई के पहले घंटे में वह नजर नहीं आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.