ETV Bharat / sports

रिपोर्ट: जोकोविच के वकील ने माना कि उनको पिछले महीने था COVID

author img

By

Published : Jan 8, 2022, 3:52 PM IST

जोकोविच ने विक्टोरिया राज्य सरकार के सामने दो स्वतंत्र मेडिकल पैनल द्वारा दी गई चिकित्सा छूट सामने रखी थी लेकिन कानून के अनुसार जिनको पिछले छह महीनों में कोरोनावायरस हुआ है वो लोग इस छूट के लिए योग्य नहीं है.

Reports: Lawyers say Djokovic had COVID-19 last month
Reports: Lawyers say Djokovic had COVID-19 last month

मेलबर्न: नोवाक जोकोविच के वकील ने ऑस्ट्रेलिया से निर्वासन के खिलाफ अपनी चुनौती में अदालती दस्तावेज दायर किए, जिसमें उन्होंने कहा कि टेनिस स्टार पिछले महीने COVID से संक्रमित थे.

विश्व नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी जोकोविच को बुधवार देर रात मेलबर्न हवाई अड्डे पर प्रवेश से वंचित कर दिया गया था, क्योंकि सीमा अधिकारियों के अनुसार जोकोविच उनकी प्रवेश से सम्बधित आवश्यकता को पूरा करने में विफल थे जिसके चलते उनका वीजा रद्द कर दिया था. ऑस्ट्रेलिया में सभी गैर-नागरिकों को दोनों टीके लिए बिना ऑस्ट्रेलिया की बाउंड्री में प्रवेश करना मना है.

जोकोविच ने विक्टोरिया राज्य सरकार के सामने दो स्वतंत्र मेडिकल पैनल द्वारा दी गई चिकित्सा छूट सामने रखी थी लेकिन उसमें ये सामने आया कि जिनको पिछले छह महीनों में कोरोनावायरस हुआ है वो लोग इस छूट के लिए योग्य नहीं है.

जोकोविच सोमवार से मेलबर्न में बने डिटेंशन सेंटर में हैं.

नोवाक जोकोविच के सामने एक डर ये भी है कि वो सिर्फ एक नहीं बल्कि 3-3 ऑस्ट्रेलियन ओपन से हाथ धो ससकते हैं. क्योंकि अगर वो ये वीजा फाइट न जीते तो और उनके चिकित्सा छूट के पर्याप्त सबूत न मिले तो वो आने वाले 3 सालों के लिए इस ऑस्ट्रेलिया में बैन हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- जोकोविच बिना टीकाकरण के भी फ्रेंच ओपन में खेल सकते हैं : फ्रांस के खेल मंत्री

एसोसिएटेड प्रेस एजेंसी को एक ईमेल के जवाब में जोकोविच की कानूनी लड़ाई हारने पर क्या हो सकता है ये बताते हुए ऑस्ट्रेलियाई सीमा बल ने कहा: एक व्यक्ति जिसका वीजा रद्द कर दिया गया है, वो तीन साल की बहिष्करण अवधि के अधीन हो सकता है.

टेनिस ऑस्ट्रेलिया, जो इस टूर्नामेंट को चलाता है और 2,000 से अधिक आने वाले खिलाड़ियों, कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए के रहने खाने का इंतेजाम करता है उसने छूट के बारे में खिलाड़ियों को गलत जानकारी दी थी. इसमें ये कहा गया था कि पिछले छह महीनों के भीतर एक कोरोनावायरस संक्रमण होने पर वो योग्य होंगे.

अब इस पूरे विवाद की कुंजी यहीं साबित होती है जबकि संघीय सरकार ने कहा कि उन (ऑस्ट्रेलियन ओपन) आधारों पर आवेदन मान्य नहीं थे.

विक्टोरिया की राज्य सरकार ने अनिवार्य किया कि टूर्नामेंट में प्रवेश करने के लिए सभी खिलाड़ियों, कर्मचारियों, प्रशंसकों और अधिकारियों को COVID-19 के लिए पूरी तरह से टीका लगाए जाना चाहिए.

राज्य जिसने जोकोविच के लिए चिकित्सा छूट को मंजूरी दी थी, उनका कहना है कि वो छूट मेलबर्न पार्क के लिए थी, सीमा के लिए नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.