ETV Bharat / state

ऑटो चोरी गिरोह के चार आरोपी गिरफ्तार, दो ई-रिक्शा समेत लाखों रुपए की बैटरियां बरामद - Auto Theft Gang Busted

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 16, 2024, 10:30 PM IST

दक्षिण पश्चिम जिले के कपासहेड़ा थाने की पुलिस टीम ने ऑटो चोरी गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, उनके कब्जे से दो चोरी किए हुए ई-रिक्शा और 14 बैटरियां बरामद की है, जिनमें बैटरी की कीमत लगभग 6 लाख रुपए बतायी जा रही है.

ऑटो चोरी गिरोह के चार आरोपी गिरफ्तार
ऑटो चोरी गिरोह के चार आरोपी गिरफ्तार (ETV BHARAT)

नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिम जिले के कपासहेड़ा थाने की पुलिस टीम ने एक ऑटो चोरी के गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस मामले में एक रिसीवर सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों की पहचान छोटू पुत्र राजाराम उम्र 22 वर्ष, सोनू पुत्र संतोष उम्र 24 वर्ष, पवन उर्फ मोटा पुत्र मालू राम उम्र 30 वर्ष, रिसीवर मोनू उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई है. वहीं, उनके कब्जे से दो चोरी किए हुए ई रिक्शा और 14 ई रिक्शा की बैटरियां बरामद की गई है.

दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि 11 मई 2024 को शिकायतकर्ता तहसीन खान निवासी कापसहेड़ा ने उसके ई रिक्शा चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी सत्यजीत सरीन और कापसहेड़ा थाने के एसएचओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल नितिन, हेड कांस्टेबल संदीप, हेड कांस्टेबल दीपक और अन्य कई पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया.

ये भी पढ़ें : एसटीएफ टीम ने दो लुटेरे को किया गिरफ्तार, ऑटो में सवारियों को बैठाकर करते थे लूटपाट

इस बीच टीम ने स्थानीय मुखबिरों को संवेदनशील बनाकर कई अहम जानकारियां जुटाई. टीम ने कापसहेड़ा बॉर्डर के आसपास की दुकानों और बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की गहनता से जांच की, जिसमें एक फुटेज में दो व्यक्ति एक ई रिक्शा ले जाते हुए पाए गए. टीम ने संदिग्धों की पहचान के लिए तकनीकी उपकरणों की सहायता ली. इसके बाद 12 मई 2024 को टीम ने कापासहेड़ा बॉर्डर से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

टीम ने तीनों आरोपियों से पूछताछ की. जिसमें उन्होंने क्षेत्र में एमवी चोरी के 10 मामलों में अपनी संलिप्त और रिसीवर मोनू को सस्ते दामों में बेचने की बात कबूल की. इसके बाद चौथे आरोपी मोनू को भी गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों के कब्जे से एक होंडा ड्रीम युगा बाइक और एक रिंग स्पैनर बरामद किया गया. आरोपी रिसीवर मोनू की निशानदेही पर उसके घर से 14 ई रिक्शा की बैटरियां बरामद की गई, जिनकी कीमत मार्केट में लगभग 6 लाख रुपए बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें : यूपी से दिल्ली में लूटपाट करने आया युवक गिरफ्तार, पुलिस जांच में चोरी की 5 गाड़ियां बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.