ETV Bharat / sports

ISL : मुंबई सिटी एफसी की शानदार जीत, मैच देखने पहुंचे थे रणबीर-आलिया

author img

By

Published : Jan 9, 2023, 10:40 AM IST

Updated : Jan 9, 2023, 10:52 AM IST

Indian Super League Mumbai FC beat Kerala Blasters
Indian Super League

आईएसएल 2023 के एक रोमांचक मुकाबले में मुंबई एफसी ने केरल ब्लास्टर्स को रौंद डाला. मैच में केरल ब्लास्टर्स के खिलाड़ी एक भी गोल नहीं कर पाये.

मुंबई : मुंबई एफसी (Mumbai FC) ने केरला ब्लास्टर्स (Kerala Blasters) को फुटबॉल एरिना स्टेडियम में खेले गए मैच में 4-0 से हराया. इस जीत के बाद मुंबई सिटी एफसी की टीम इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में 33 प्वाइंट के साथ टॉप पर पहुंच गई है. मुंबई एफसी ने लीग में लगातार आठ जीत दर्ज की हैं. मुंबई सिटी एफसी ने मैच के पहले 22 मिनट के भीतर पहले हाफ में चार गोल कर लीड ले ली थी.

केरल ब्लास्टर्स एफसी के मुख्य कोच इवान वुकोमानोविक (Ivan Vukomanovic) के अनुसार, खेल के पहले 25 मिनट में चार गोल होने के कारण टीम उभर नहीं पाई. मुंबई एफसी के जॉर्ज परेरा डियाज ने चौथे मिनट में ही ग्रेग स्टीवर्ट और बिपिन सिंह के लिए स्कोरिंग में अपना नाम जोड़ने के लिए स्कोरिंग खोली. डियाज ने 22वें मिनट में दूसरा गोल दागा जिससे मुंबई सिटी एफसी ने ब्रेक तक चार गोल की बढ़त बना ली.

डेस बकिंघम की टीम ने सीजन की अपनी 10 वीं जीत हासिल की. वहीं, केरला ब्लास्टर्स एफसी को आठ मैचों के बाद पहली हार का सामना करना पड़ा. ब्लास्टर्स आईएसएल तालिका में तीसरे स्थान पर बनी हुई है. स्टार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी फुटबॉल टीम मुंबई एफसी को स्टेडियम में चीयर अप करने के लिए पहुंचे.

रणबीर-आलिया को फुटबॉल का काफी शौक है. आईएसएल (ISL) की शुरुआत के दौरान रणबीर ने मुंबई की फुटबॉल टीम को खरीदा था. रणबीर कपूर ने मुंबई एफसी की जैकेट और कैप पहन रखी थी. दोनों ने काफी देर तक मैच का लुत्फ उठाया.

इसे भी पढ़ें- Hockey world cup : स्पेन पहली बार चैंपियन बनने के लिए लगाएगा जोर, फ्रांस बढ़ाएगा रोमांच

मुंबई सिटी एफसी के मुख्य कोच डेस बकिंघम ने यह जीत के बाद कहा, 'उनकी टीम का ध्यान रिकॉर्ड पर नहीं है, बल्कि लगातार अच्छा प्रदर्शन करने पर है.अगला मैच 12 जनवरी को हैदराबाद एफसी और चेन्नईयिन एफसी के बीच जी.एम.सी. बालयोगी एथलेटिक स्टेडियम हैदराबाद में होगा.

Last Updated :Jan 9, 2023, 10:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.