ETV Bharat / sports

CWG 2022: भारतीय महिला हॉकी टीम में मंडराया कोरोना का खतरा, नवजोत कौर क्वॉरेंटीन में

author img

By

Published : Jul 30, 2022, 5:50 PM IST

हॉकी टीम की प्लेयर नवजोत कौर को अलग-थलग रखा गया है. उनका सीटी मानक संक्रामक नहीं है. उनका पहला परीक्षण पॉजिटिव आया था, लेकिन दूसरे परीक्षण में उनके सीटी मानक में सुधार हुआ है.

Corona Threat In Indian Women's Hockey Team  Navjot Kaur In Quarantine  Sports Hindi News  Corona in cwg 2022  Women's Hockey Team  भारतीय महिला हॉकी टीम  हॉकी टीम में कोरोना  खेल समाचार  कॉमनवेल्थ गेम्स 2022  नवजोत कौर  कोरोना
Corona Threat In Indian Women's Hockey Team Navjot Kaur In Quarantine Sports Hindi News Corona in cwg 2022 Women's Hockey Team भारतीय महिला हॉकी टीम हॉकी टीम में कोरोना खेल समाचार कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 नवजोत कौर कोरोना

बर्मिंघम: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 खेलने बर्मिंघम गई महिला हॉकी टीम पर कोरोना वायरस का खतरा मंडराने लगा है. भारतीय टीम की एक खिलाड़ी को कॉरेंटीन में भेज दिया गया है.

बता दें कि भारतीय महिला हॉकी टीम की मिडफील्डर नवजोत कौर की कोरोना परीक्षण की रिपोर्ट स्पष्ट नहीं होने के कारण उन्हें पृथकवास में रखा गया है, जिससे राष्ट्रमंडल खेलों में महिला टीम में दहशत का माहौल बना हुआ है. भारत ने शुक्रवार को घाना पर 5-0 की बड़ी जीत से अपने अभियान की शुरुआत की थी. टीम सूत्रों ने बताया, कौर को अलग-थलग रखा गया है. उनका सीटी मानक संक्रामक नहीं है. उनका पहला परीक्षण पॉजिटिव आया था, लेकिन दूसरे परीक्षण में उनके सीटी मानक में सुधार हुआ है. वह दूसरों को संक्रमित नहीं कर सकती हैं. वह अभी अलग-थलग हैं और पूरी संभावना है कि उन्हें वापस भारत भेज दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: संकेत ने दिलाया भारत को पहला पदक, पान की दुकान चलाने वाले पिता ने कहा- बेटे की जीत से उत्साहित हूं

कुरुक्षेत्र की रहने वाली 27 साल की नवजोत जकार्ता में खेले गए एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने वाली टीम और 2014 में इंचिओन खेलों की कांस्य पदक विजेता टीम की सदस्य थीं. बताते चलें, भारत का 300 से अधिक सदस्यों का दल अभी तक खेलों के दौरान कोरोना से मुक्त था. महिला क्रिकेट टीम कि दो सदस्य पूजा वस्त्राकर और मेघना का भारत में परीक्षण पॉजिटिव आया था, लेकिन वह उससे उबर गई थी.

यह भी पढ़ें: CWG 2022: 'पाक' का हाल-बेहाल...बारबाडोस ने छोड़ा नहीं, टीम इंडिया छोड़ेगी नहीं

मेघना टीम से जुड़ चुकी हैं और पूजा के बारबाडोस के खिलाफ तीन अगस्त को होने वाले तीसरे मैच से पहले टीम से जुड़ने की संभावना है. इस सप्ताह के शुरू में राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजकों ने कहा था कि खेल गांव में प्रत्येक दिन लगभग एक दर्जन मामले सामने आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.