ETV Bharat / sports

जिम्बाब्वे दौरे पर द्रविड़ नहीं, लक्ष्मण होंगे भारतीय टीम के मुख्य कोच

author img

By

Published : Aug 13, 2022, 10:37 AM IST

VVS Laxman  jay shah  laxman to be head coach of indian team  india tour of zimbabwe  NCA  वीवीएस लक्ष्मण  जिम्बाब्वे दौरे पर लक्ष्मण होंगे भारतीय टीम के मुख्य कोच  राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण  भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह  बीसीसीआई
VVS Laxman

जिम्बाब्वे में वनडे सीरीज 22 अगस्त को समाप्त होगी और द्रविड़ भारतीय टीम के साथ 23 अगस्त को एशिया कप के लिए यूएई रवाना होंगे. दोनों में काफी कम अंतर है इसलिए लक्ष्मण जिम्बाब्वे में भारतीय टीम के मुख्य कोच होंगे.

नई दिल्ली: राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण जिम्बाब्वे के आगामी दौरे के लिए भारत के कार्यवाहक मुख्य कोच होंगे. इस सीरीज और 27 अगस्त से यूएई में खेले जाने वाले एशिया कप के बीच बहुत ही कम समय है. यह जानकारी भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने दी. शाह ने पीटीआई-भाषा से कहा, हां, जिम्बाब्वे दौरे पर खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए लक्ष्मण टीम की जिम्मेदारी (कोच) उठायेंगे. ऐसा नहीं है कि राहुल द्रविड़ को विश्राम दिया जा रहा है.

जिम्बाब्वे में वनडे सीरीज 22 अगस्त को संपन्न होगी और द्रविड़ के साथ भारतीय टीम 23 अगस्त को यूएई के लिए रवाना होगी. इन दोनों टूर्नामेंटों के बीच काफी कम समय है, ऐसे में लक्ष्मण जिम्बाब्वे में भारतीय टीम की जिम्मेदारी उठायेंगे. उन्होंने कहा, एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट टीम से सिर्फ लोकेश राहुल और दीपक हुड्डा ही जिम्बाब्वे दौरे पर वनडे टीम में है. ऐसे में यह तर्कसंगत है कि मुख्य कोच टी-20 टीम के साथ होगा.

यह भी पढ़ें: महिला IPL का शुरूआती चरण मार्च 2023 में कराया जायेगा

जिम्बाब्वे में तीन वनडे 18, 20 और 22 अगस्त को हरारे में खेले जाएंगे. शाह ने यह भी बताया कि लोकेश राहुल और हुड्डा हरारे से दुबई के लिए उड़ान भरेंगे. बीसीसीआई में यह परंपरा रही है कि जब मुख्य टीम किसी दौरे पर होती है तब दूसरे स्तर या ए टीमों की निगरानी हमेशा एनसीए के प्रमुख द्वारा की जाती है.

पीटीआई-भाषा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.