ETV Bharat / sports

महिला IPL का शुरूआती चरण मार्च 2023 में कराया जायेगा

author img

By

Published : Aug 13, 2022, 9:46 AM IST

Updated : Aug 13, 2022, 12:35 PM IST

महिला आईपीएल की लंबे समय से मांग हो रही है. आईपीएल के कुछ फ्रेंचाइजी ने वुमेंस टीम खरीदने में दिलचस्पी भी दिखाई है. इसमें 5 टीमें हिस्सा ले सकती हैं.

Womens IPL  womens Indian Premier League  Cricket Board of India  BCCI  BCCI womens  महिलाओं की इंडियन प्रीमियर लीग  आईपीएल का शुरूआती चरण मार्च 2023 में कराया जायेगा  बीसीसीआई  भारतीय क्रिकेट बोर्ड
Women's IPL

नई दिल्ली: महिलाओं की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मार्च 2023 में एक महीने की विंडो में शुरू की जाएगी. पूरी संभावना है कि इसमें पांच टीमें खेलेंगी, शुक्रवार को इसकी पुष्टि बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने की. बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों ने इस मुद्दे पर चर्चा की और टूर्नामेंट के लिए मार्च की विंडो को ठीक समझा गया जो साउथ अफ्रीका में महिला टी-20 विश्व कप के बाद की है.

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, हां, डब्ल्यूआईपीएल मार्च के पहले हफ्ते में शुरू होगा और हमने पहले साल चार हफ्ते की विंडो निर्धारित की है. साउथ अफ्रीका में टी-20 विश्व कप नौ से 20 फरवरी तक आयोजित किया जायेगा और हमारी योजना इसके तुरंत बाद डब्ल्यूआईपीएल कराने की है.

यह भी पढ़ें: राहुल को पहली जीत का इंतजार, शिखर धवन हैं सफल कप्तान

उन्होंने कहा, फिलहाल हम पांच टीमों के साथ टूर्नामेंट करायेंगे लेकिन यह छह टीमों का हो सकता है क्योंकि संभावित निवेशकों के बीच इसको लेकर काफी दिलचस्पी है. आगे टीमों की नीलामी की प्रक्रिया की घोषणा की जायेगी. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने पीटीआई को अलग-अलग साक्षात्कार में पहले पुष्टि की थी कि डब्ल्यूआईपीएल 2023 में शुरू होगा.

मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स सभी ने महिला टीमें खरीदने में दिलचस्पी दिखायी थी. यहां तक कि यूटीवी के सीईओ रोनी स्क्रूवाला ने ट्वीट किया था कि वह डब्ल्यूआईपीएल फ्रेंचाइजी खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं.

पीटीआई-भाषा

Last Updated :Aug 13, 2022, 12:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.