ETV Bharat / sports

LLC Champion Asia Lions : फाइनल में वर्ल्ड जायंट्स को पछाड़कर एशिया लायंस बनी चैंपियन

author img

By

Published : Mar 21, 2023, 2:17 PM IST

Asia Lions Team
एशिया लायंस टीम

Asia Lions Won LLC 2023 : लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 में तीन टीमें शामिल हुईं थी. शाहिद अफरीदी की एशिया लायंस ने एलएलसी का खिताब अपने नाम कर लिया है. LLC 2022 में वर्ल्ड जायंट्स चैंपियन बनी थी.

नई दिल्ली : कतर की राजधानी दोहा में खेले गए लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 फाइनल में एशिया लायंस ने वर्ल्ड जायंट्स को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है. इस क्रिकेट लीग में तीन टीमें इंडिया महाराजा, वर्ल्ड जायंट्स और एशिया लायंस ने हिस्सा लिया था. एशिया लायंस और वर्ल्ड जायंट्स के बीच फाइनल मैच 20 मार्च को खेला गया था. पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की कप्तानी में एशिया लायंस ने शानदार प्रदर्शन किया. इससे पहले लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 का खिताब वर्ल्ड जायंट्स ने जीता था. लेकिन इस बार के मुकाबले में वर्ल्ड जायंट्स कुछ खास नहीं कर पाई.

कप्तान शेन वॉटसन की टीम वर्ल्ड जायंट्स LLC 2023 के फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी थी. वर्ल्ड जायंट्स ने अपनी पारी में 20 ओवर में 4 विकेट खोकर केवल 147 रनों का स्कोर बनाया. वर्ल्ड जायंट्स के जैक कैलिस ने 78 रन और रॉस टेलर ने 32 रन बनाए थे. इस मुकाबले में वर्ल्ड जायंट्स के बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. वहीं, एशिया लायंस के गेंदबाज अब्दुल रज्जाक ने अपनी गेंदबाजी से कमाल कर दिखाया. उन्होंने केवल 14 रन देकर 2 विकेट चटका दिए.

बातदें कि एशिया लायंस ने 23 गेंदें और 7 विकेट रहते हुए 148 रनों का टारगेट हासिल कर लिया था. एशिया के सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा 5 चौकों और 3 छक्के की मदद से 57 रनों का स्कोर बनाया. वहीं, तिलकरत्ने दिलशान ने 8 चौके जड़कर 58 रन बनाए. इसके अलावा वर्ल्ड जायंट्स के गेंदबाज ब्रेट ली, मोंटी पनेसर और समित पटेल ने भी एक-एक विकेट झटका है.

पढ़ें- France Football Team New Captain : फ्रेंच फुटबॉलर किलियन को मिली बड़ी जिम्मेदारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.