ETV Bharat / sports

IPL 2022, 2nd Match: ईशान के नाबाद 81 रन, मुंबई ने दिल्ली के सामने रखा 178 रनों का लक्ष्य

author img

By

Published : Mar 27, 2022, 3:05 PM IST

Updated : Mar 27, 2022, 5:29 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का दूसरा मुकाबला पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है. ईशान किशन के नाबाद 81 रनों की पारी से मुंबई ने दिल्ली के सामने रखा 178 रनों का लक्ष्य रखा है.
Delhi vs Mumbai 2nd Match  ipl 2022  Sports News  Cricket News  दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस  खेल समाचार  आईपीएल 2022
Delhi vs Mumbai, 2nd Match

मुंबई: दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के कप्तान ऋषभ पंत ने रविवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में आईपीएल 2022 के डबल हेडर के पहले मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. दोनों टीमें टूर्नामेंट में जबरदस्त शुरुआत करना चाहेगी.

ईशान किशन (नाबाद 81) और कप्तान रोहित शर्मा (41) की ताबड़तोड़ पारी की वजह से यहां ब्रेबोर्न स्टेडियम में आईपीएल 2022 के डबल हेडर के खेल जा रहे पहले मुकाबले में रविवार को मुंबई इंडियंस (एमआई) ने दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) को 178 रनों का लक्ष्य दिया. एमआई ने 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए. टीम की ओर से कप्तान रोहित और ईशान के बीच 50 गेंदों में 67 रनों की सबसे बड़ी साझेदारी हुई. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सबसे ज्यादा कुलदीप यादव ने तीन विकेट झटके. वहीं, खलील अहमद ने दो विकेट लिए.

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एमआई की शुरुआत शानदार रही, क्योंकि सलामी बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा और ईशांत किशन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की, जिससे पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 53 रन जोड़े. दोनों सलामी बल्लेबाज डीसी के गेंदबाजों पर हावी नजर आ रहे थे.

यह भी पढ़ें: IPL में बेहतर प्रदर्शन करने को तैयार अफगान क्रिकेटर्स

पावरप्ले के बाद डीसी के स्पिनर्स अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने एमआई पर दबाव बनाना शुरू किया, जिससे उन्हें कप्तान रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा. उन्होंने चार चौके और दो छक्के की मदद से 32 गेंदों में 41 रन बनाकर कुलदीप के शिकार बन गए. इसी के साथ कप्तान रोहित और ईशान के बीच 50 गेंदों में 67 रनों की साझेदारी का भी अंत हो गया.

तीसरे नंबर पर आए अनमोलप्रीत सिंह (8) भी कुलदीप को अपना विकेट देकर पवेलियन लौट गए. चौथे नंबर पर आए तिलक वर्मा ने ईशान के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 13 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 100 के पार पहुंचा दिया. लेकिन वर्मा (22) कुछ अच्छे शॉट लगाकर खलील की गेंद पर पृथ्वी शॉ को कैच दे बैठे. इसी के साथ दोनों के बीच में 22 गेंदों में 34 रनों की साझेदारी भी समाप्त हो गई. एमआई ने अपना तीसरा विकेट 117 रनों पर हो दिए.

वहीं, पांचवें स्थान पर आए कीरोन पोलार्ड ने दूसरे छोर पर टिके ईशान का साथ दिया. लेकिन पोलार्ड (3) बिना कमाल दिखाए, कुलदीप का तीसरा शिकार बन गए. इस बीच, ईशान ने 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जिससे टीम का स्कोर 17 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 137 रन हो गए. टिम डेविड और ईशान ने आखिरी के कुछ ओवरों में तेज गति से रन बटोरे, लेकिन खलील के की गेंद पर डेविड (12) चलते बने.

यह भी पढ़ें: IPL 2022: एमआई के नए युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा की कहानी है प्रेरणादायक

इसके बाद आखिरी ओवर में डेनियल सैम्स ने शार्दुल ठाकुर की गेंद पर एक लंबा छक्का जड़ दिया, उसी ओवर में ईशान ने अपना विस्फोटक बल्लेबाजी जारी रखा और बैक टू बैक चौके मारकर, एमआई के स्कोर को 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 177 पहुंचा दिया. ईशान 11 चौके और दो छक्कों की मदद से 48 गेंदों में 81 रन बनाकर नाबाद रहे. अब दिल्ली को मैच जीतने के लिए 178 रन बनाने होंगे.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

दिल्ली कैपिटल्स टीम: पृथ्वी शॉ, टिम सीफर्ट, मनदीप सिंह, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, खलील अहमद, कुलदीप यादव और कमलेश नागरकोटी.

मुंबई इंडियंस टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, कीरोन पोलार्ड, टिम डेविड, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, टाइमल मिल्स, जसप्रीत बुमराह और बासिल थम्पी.

Last Updated :Mar 27, 2022, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.