ETV Bharat / sports

IPL 2021: डिविलियर्स ने आरसीबी के पहले अभ्यास मैच में जड़ा शतक

author img

By

Published : Sep 15, 2021, 6:57 PM IST

IPL 2021  RCB  De Villiers scored century  first practice match of RCB  रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर  दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स  आईपीएल 2021  एबी डिविलियर्स का शतक  AB de Villiers century
एबी डिविलियर्स

रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के विस्फोटक दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने टीम के पहले इंट्रा स्क्वाड अभ्यास मैच में शतक जड़ा. आरसीबी ने इंट्रा स्क्वाड अभ्यास मैच का आयोजन किया, जिसमें आरसीबी-ए और आरसीबी-बी टीम थी, जिसकी कप्तानी क्रमश: हर्षल पटेल और देवदत्त पडीकल ने की.

दुबई: आरसीबी-ए टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ए टीम ने डिविलियर्स के 46 गेंदों पर सात चौकों और 10 छक्कों की मदद से 104 रन और मोहम्मद अजहरुद्दीन के 43 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों के सहारे 66 रन के दम पर 212 रन बनाए.

इसके जवाब में आरसीबी-बी टीम ने केएस भरत के 95 तथा पडीकल के 21 गेंदों पर 36 रन की मदद से सात विकेट से मैच अपने नाम किया.

यह भी पढ़ें: IPL 2021 में खेलने को लेकर इस अफगान खिलाड़ी पर मानो दुखों का पहाड़ ही टूट पड़ा!

डिविलियर्स ने कहा, जब हम यहां आए और बस से उतरे तो मैंने सोचा कि दिन के बीच में क्रिकेट खेलना अजीब है. मैंने क्रीज में अपने पार्टनर से कहा कि यह अब काफी बेहतर है और पिच सपाट है. हम यहां मजा कर सकते हैं और जितने रन हमने बनाए, उससे हम संतुष्ट हैं. मुझे रन बनाकर खुशी हुई.

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज Starc की विकेटकीपर पत्नी Healy की रोहित पर नजर

आरसीबी के कोच और क्रिकेट ऑपरेशन निदेशक माइक हेसन ने कहा, काफी अच्छा मैच था. कई खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. दोनों शीर्ष क्रम ने बेहतरीन खेल खेला. तथ्य यह है कि हमें अंत में उनमें दबाव देखने को मिला, वही मैं देखना चाहता था.

आरसीबी आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में अपने अभियान की शुरूआत कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 20 सितंबर को अबु धाबी में होने वाले मुकाबले से करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.