IPL 2021 में खेलने को लेकर इस अफगान खिलाड़ी पर मानो दुखों का पहाड़ ही टूट पड़ा!

author img

By

Published : Sep 15, 2021, 5:41 PM IST

Mujeeb Ur Rahman  Sports News in Hindi  खेल समाचार  UAE  इंडियन प्रीमियर लीग  सनराइजर्स हैदराबाद  अफगानी स्पिनर मुजीब उर रहमान  Sports News  Indian Premier League  Sunrisers Hyderabad

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)- 14 के दूसरे चरण की शुरुआत रविवार से यूएई में होने जा रही है. इसके बावजूद अभी भी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सनराइजर्स हैदराबाद के अफगानी स्पिनर मुजीब उर रहमान अपनी फ्रेंचाइजी टीम से दुबई में कब जुड़ेंगे.

हैदराबाद: आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के शुरू होने में अब महज कुछ ही दिन बाकी हैं. इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के सामने बड़ी मुसीबत आ खड़ी हुई है. टीम के स्टार स्पिनर मुजीब उर रहमान वीजा की दिक्कत की वजह से अभी तक टीम से नहीं जुड़ पाए हैं. उनके साथी राशिद खान और मोहम्मद नबी यूएई पहुंच गए हैं और क्वारंटीन में हैं.

सूत्र के मुताबिक, इस पर अभी भी काम किया जा रहा है और मुजीब कब अपनी टीम के साथ जुड़ेंगे इसकी कोई स्पष्ट तारीख नहीं है. उनके प्रवेश वीजा पर अभी भी काम किया जा रहा है और जल्द ही इस पर अपडेट आना चाहिए. हैदराबाद की टीम को अपना पहला मुकाबला 22 सितंबर को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है.

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज Starc की विकेटकीपर पत्नी Healy की रोहित पर नजर

कैरेबियन प्रीमियर लीग और दक्षिण अफ्रीका-श्रीलंका के बीच हुई सीरीज में खेलने वाले आईपीएल खिलाड़ियों को थोड़ी राहत दी गई है, इन खिलाड़ियों के लिए 6 दिन की जगह दो दिन का क्वारंटीन होगा, क्योंकि इनका बबल से बबल में ट्रांसफर होना है.

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: IPL मैच दर्शक मैदान में जाकर देख सकेंगे, लेकिन...

बता दें, सीपीएल और दक्षिण अफ्रीका-श्रीलंका सीरीज में बबल से आने वाले खिलाड़ी दो दिनों के क्वारंटीन से गुजरेंगे. वे पहले दिन अपने कमरे में आएंगे और फिर अगले दिन उनका परीक्षण किया जाएगा. परिणाम आने के बाद में वे टीम के साथ जुड़ सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.