ETV Bharat / sports

Dhoni On This Day : धोनी की कप्तानी में भारत को मिली थी सफलता, 15 साल बाद जीता था एशिया कप

author img

By

Published : Jun 24, 2023, 12:33 PM IST

Updated : Jun 24, 2023, 1:04 PM IST

India Won Asia Cup 2010 On This Day 24 June : एमएस धोनी की कप्तानी में आज के दिन 24 जून को टीम इंडिया ने 15 साल के सूखे को खत्म किया था. भारत ने एशिया कप 2010 का खिताब 24 जून को अपने नाम किया था. इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाकर धोनी और गौतम गंभीर ने खूब वाहवाही लूटी थी.

Indian Cricket Team
भारतीय क्रिकेट टीम

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आज का दिन 24 जून साल 2010 के बाद यादगार और बेहद खास बन गया है. आज से 13 साल पहले 24 जून को टीम इंडिया एशिया कप 2010 में चैंपियन बनी थी. उस समय महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने 15 साल से चले आ रहे सूखे को खत्म किया था और एशिया कप का खिताब अपने नाम करने में सफलता हासिल की थी. 2010 में इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में भारत ने श्रीलंका को 81 रनों से करारी शिकस्त दी थी. इंडिया टीम को यह ट्रॉफी दिलाने में कप्तान धोनी ने अहम भूमिका निभाई थी.

  • India won the Asia Cup on this Day in 2010 after 15 long years under the leadership of Dhoni. Dinesh Karthik won the POTM award in the final for 66(84).

    Gambhir was the leading run-getter for India & Praveen Kumar, Zaheer, Nehra took 6 wickets each in the tournament. pic.twitter.com/Luc75r9AwS

    — Johns. (@CricCrazyJohns) June 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एशिया कप फाइनल में चमके दिनेश कार्तिक
15 साल बाद एशिया कप 2010 की जीत में भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ी सितारे बनकर उभरे थे. इस एशिया कप की मेजबानी श्रीलंका ने की थी. श्रीलंका के दांबुला में खेले गए एशिया कप फाइनल में टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर 268 रनों का स्कोर खड़ा किया था. इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने 84 गेंद खेलते हुए सबसे ज्यादा 66 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. इसके लिए दिनेश कार्तिक को अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से भी नवाजा गया था. इसके अलावा रोहित शर्मा ने 41 रन बनाए थे. वहीं, गौतम गंभीर भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए थे और प्रवीण कुमार, जहीर, नेहरा ने टूर्नामेंट में 6-6 विकेट चटकाए थे.

Highest run and Most wicket taker in Asia Cup 2010
एशिया कप 2010 में सर्वाधिक रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी.
  • Most runs for India in Asia Cup 2010:

    Gambhir Gambhir - 203 runs
    MS Dhoni - 173 runs
    Rohit Sharma - 132 runs
    Dinesh Karthik - 106 runs

    Most wickets for India in Asia Cup 2010:

    Praveen Kumar - 6 wickets
    Zaheer Khan - 6 wickets
    Ashish Nehra - 6 wickets
    Ravindra Jadeja - 4… pic.twitter.com/4yVtmKwP1E

    — Johns. (@CricCrazyJohns) June 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

खेल की खबरें पढ़ें :

Last Updated :Jun 24, 2023, 1:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.