ETV Bharat / sports

विजय हजारे ट्रॉफी : आंध्र प्रदेश के कप्तान बने विहारी, रिकी उपकप्तान

author img

By

Published : Feb 11, 2021, 8:19 PM IST

आंध्र क्रिकेट संघ ने ये जानकारी दी है की 20 फरवरी से शुरु होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी में आंध्र प्रदेश टीम के कप्तान हनुमा विहारी और उपकप्तान रिकी भुई हैं.

हनुमा विहारी
हनुमा विहारी

नई दिल्ली: भारतीय बल्लेबाज हनुमा विहारी इस महीने होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी में आंध्र प्रदेश की कप्तानी करेंगे जबकि रिकी भुई टीम के उपकप्तान होंगे. आंध्र क्रिकेट संघ (एसीए) ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी.

पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन के साथ मुकाबला ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाने वाले विहारी हैमस्ट्रिंग चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट से बाहर हैं.

हैमस्ट्रिंग चोट के दौरान हनुमा विहारी
हैमस्ट्रिंग चोट के दौरान हनुमा विहारी

एसीए के सूत्र ने कहा, "हनुमा जल्द ही स्वस्थ हो रहे हैं लेकिन अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हैं. अगर वह 20 फरवरी तक फिट नहीं हो पाते हैं तो उनकी जगह कोई अन्य खिलाड़ी टीम की कप्तानी करेगा."

स्टेन ने एंडरसन के साथ अपनी तुलना पर दिया मजेदार जवाब, TWEET करके ये लिखा

विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन 20 फरवरी से होना है. आंध्र प्रदेश की टीम तमिलनाडु, पंजाब, झारखंड, मध्यप्रदेश और विदर्भ के साथ एलीट ग्रुप बी में है. इस ग्रुप के सभी मुकाबले इंदौर में खेले जाएंगे.

रिकी भुई
रिकी भुई

आंध्र की टीम इस प्रकार है:

हनुमा विहारी (कप्तान), रिकी भुई (उपकप्तान), सीएच क्रांति कुमार, के अश्विन हेब्बार, सीआर गनानेश्वर, माहीप कुमार, के करण शिंदे, यूएमएस गिरीनाथ (विकेटकीपर), पी गिरीनाथ रेड्डी, शोएब एम खान, एस आशीष, केवी शशिकांत, सीएच स्टीफन, आई कार्तिक रमन, एस ध्रुव कुमार रेड्डी, जी मनीष, डी नरेन रेड्डी, के नीतीश कुमार रेड्डी, एम हरिशंकर रेड्डी, एस चरण साईतेजा, एस तरुण (विकेटकीपर) और बी संतोष.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.