ETV Bharat / sports

कोहली ने पीटरसन के साथ बातचीत में किया बड़ा खुलासा, बताया कब लेने वाले हैं संन्यास

author img

By

Published : Apr 4, 2020, 9:10 AM IST

Indian captain virat kohli,  former England batsman kevin pietersen
Indian captain virat kohli, former England batsman kevin pietersen

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने गुरुवार को इंस्टाग्राम लाइव के जरिए एक दूसरे से बात की. इस बातचीत के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने संन्यास को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

हैदराबाद : इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने इंस्टाग्राम लाइव के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली से क्रिकेट और उनकी निजी जिदंगी को लेकर भी कई सवाल पूछे. इस दौरान पीटरसन ने भी कई बातें शेयर की. विराट कोहली ने इस लाइव चैट के दौरान अपने संन्यास को भी लेकर बड़ा बयान दिया है. विराट ने कहा है कि उन्होंने खुद से वादा किया है कि जब वो इस खेल में 120 प्रतिशत नहीं दे पाएंगे उसी वक्त क्रिकेट से संन्यास लेंगे.

Indian captain virat kohli,  former England batsman kevin pietersen
विराट कोहली और केविन पीटरसन

मुझे क्रिकेट का लुत्फ उठाने में मजा आता है

विराट कोहली ने कहा, ''जब मैं ( एमएस धोनी) की कप्तानी में खेलता था तो हर ओवर में उनसे कुछ न कुछ कहता रहता था. मैं उनसे कहता था कि हम मैं ये कर सकते हैं. मैं लांग ऑन से भागकर लांग ऑफ पर जा सकता हूं. मुझे क्रिकेट का लुत्फ उठाने में मजा आता है. मैंने खुद से वादा किया है कि, जिस दिन मैं मैदान पर 120 प्रतिशत नहीं दे पाऊंगा उस दिन में इस खेल को अलविदा कह दूंगा.''

indian captain virat kohli
भारतीय कप्तान विराट कोहली

उन्होंने कहा, ''मेरे साथी गेंदबाज कहते हैं कि आप विकेट गिरने का जश्न हमसे भी ज्यादा मनाते हो. मगर मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता.''

टेस्ट है सबसे पसंदीदा फॉर्मेट

Indian captain virat kohli,  former England batsman kevin pietersen
शॉट खेलते हुए विराट कोहली

विराट कोहली ने गुरुवार को कहा कि टेस्ट क्रिकेट खेलकर वह बेहतर इंसान बने. अपने पसंदीदा क्रिकेट फॉर्मेट के बारे में कोहली ने कहा, ''टेस्ट क्रिकेट, टेस्ट क्रिकेट, टेस्ट क्रिकेट, टेस्ट क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट. मैंने पांच बार ये कहा. आप रन बनाओ या नहीं, जब अन्य बल्लेबाजी कर रहे हों तो आपको ताली बजानी होती है. आपको अपने कमरे में वापस लौटने के बाद अगले दिन उठकर फिर मैदान में उतरना पड़ता है.''

virat kohli
विराट कोहली

वर्ल्डकप के बाद एक फॉर्मेट को कहेंगे अलविदा

विराट कोहली ने कहा है कि मैं 9 सालों से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेल रहां हूं. 6 साल से टीम की कप्तानी कर रहा हूं. मैं पिछले 2-3 सीजन से ब्रेक भी लिया. ऐसे ही दो से तीन साल तक करूंगा फिर देखता हूं कि वर्ल्डकप के बाद कौन सा फॉर्मेट खेलना है और कौन सा नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.