ETV Bharat / sports

मुझे नहीं लगता कि भारतीय टीम पहले टेस्ट मैच में मिली हार से उबर पाएंगे : ब्रैड हैडिन

author img

By

Published : Dec 22, 2020, 8:24 AM IST

Brad Haddin
Brad Haddin

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर ब्रैड हैडिन ने कहा, "मेरा मानना है कि टेस्ट मैच में जीतने का उनके पास एकमात्र मौका एडीलेड मे था. मुझे लगता है कि उनके गेंदबाजों की यहां की परिस्थितियां रास आ रही थी. मुझे नहीं लगता कि अब वे वापसी कर पाएंगें."

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर ब्रैड हैडिन ने कहा कि एडीलेड में खेले गए दिन-रात्रि मैच में आठ विकेट से करारी शिकस्त झेलने के बाद चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भारतीय टीम के लिए वापसी करना बहुत मुश्किल होगा.

हैडिन ने कहा कि भारतीय टीम के पास पहले टेस्ट में जीत दर्ज करने का शानदार मौका था. टीम हालांकि दूसरी पारी में अपने न्यूनतम 36 रन पर आउट हो गयी और ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से मैच अपने नाम कर बॉर्डर-गावस्कर श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली.

हैडिन ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि वे इस हार से उबर पाएंगे."

ऑस्ट्रेलिया के लिए 66 टेस्ट खेलने वाले इस 43 साल के पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि एडीलेड में ऐसे हालात थे जिसमें भारतीय गेंदबाजों के मदद मिल रही थी.

Brad Haddin
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत

उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि टेस्ट मैच में जीतने का उनके पास एकमात्र मौका एडीलेड मे था. मुझे लगता है कि उनके गेंदबाजों की यहां की परिस्थितियां रास आ रही थी. मुझे नहीं लगता कि अब वे वापसी कर पाएंगें."

उन्होंने कहा, "आपको ब्रिसबेन में एक टेस्ट खेलना है जहां ऑस्ट्रेलिया को हराना काफी मुश्किल होता है. अगले दो टेस्ट मैचों में विकेट से हालांकि भारतीय टीम को मदद मिलेगी लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा सकेंगे."

भारतीय टीम ने 2018-19 में शानदार गेंदबाजी आक्रमण के दम पर ऑस्ट्रेलिया में श्रृंखला जीतकर इतिहास रचा था लेकिन टीम इस बार अनुभवी इशांत शर्मा के बिना दौरे पर गयी है. मोहम्मद शमी भी पहले टेस्ट में चोटिल होने के बाद श्रृंखला से हट गए है.

हैडिन ने कहा, "पिछली बार भारतीय टीम के पास शानदार गेंदबाजी आक्रमण था. शमी के चोटिल होने के बाद उनका स्थान भरने के लिए उनके पास विकल्प नहीं है."

भारत 26 दिसंबर से शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.