ETV Bharat / sports

WTC Final 2023 : नई ट्रेनिंग किट में टीम इंडिया ने शुरू की तैयारी, तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुईं वायरल

author img

By

Published : May 25, 2023, 10:45 PM IST

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ियों ने इंग्लैंड में नई ट्रेनिंग किट के साथ अपनी तैयारी शुरू कर दी है. बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की फोटोज शेयर करते हुए टीम इंडिया की नई ट्रेनिंग किट को रिविल किया है. आप भी देखिए ये वायरल तस्वीरें...

shardul thakur and umesh yadav
शॉर्दुल ठाकुर और उमेश यादव

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हाल ही में एडिडास के साथ टीम इंडिया के नई जर्सी स्पॉन्सर के रूप में करार किया है. एडिडास ने किलर जीन्स को रिप्लेस किया है. बीसीसीआई ने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए टीम इंडिया की नई ट्रेनिंग किट का अनावरण किया है. बीसीसीआई ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले इंग्लैड में तैयारी में जुटे खिलाड़ियों व कोचिंग स्टाफ के फोटो शेयर करते हुए नई ट्रेनिंग किट को रिविल किया है. फोटोज में कोच राहुल द्रविड़ के साथ कोचिंग स्टाफ भी नई ट्रेनिंग किट में नजर आ रहा है.

बता दें कि आईपीएल प्लेऑफ की टीमें तय होने के बाद टीम इंडिया के कई खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच चुके हैं और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए तैयारियों में जुट गए हैं. आज मैदान पर टीम इंडिया के खिलाड़ी नई ट्रेनिंग किट के साथ मैदान पर दिखे. तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव के साथ-साथ स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी नई ट्रेनिंग किट में दिखे, जिनकी तस्वीरें बीसीसीआई द्वारा शेयर की गई हैं. विराट कोहली भी इंग्लैंड पहुंच चुके हैं, हालांकि वो इन तस्वीरों में नजर नहीं आ रहे हैं. कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ बाकी बचे हुए खिलाड़ी आईपीएल फाइनल के बाद इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे.

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया को 7-11 जून के बीच इंग्लैड के 'द ओवल' में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है. भारतीय टीम लगातार दूसरी बार WTC के फाइनल में पहुंची है. पिछली बार भारतीय टीम को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था. इस बार उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 4 मैचों की सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम किया था, जिससे भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं. हालांकि जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे टॉप खिलाड़ी चोटिल होने के कारण टीम का हिस्सा नहीं है.

ये भी पढ़ें - Asia Cup 2023 के वेन्यू को लेकर बीसीसीआई सचिव जय शाह का बड़ा एलान, इस दिन लिया जाएगा आखिरी फैसला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.