ETV Bharat / sports

पाकिस्तान की इंग्लैंड पर बड़ी जीत में चमके बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान

author img

By

Published : Sep 23, 2022, 12:00 PM IST

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम (Pakistani Cricket Team) ने गुरुवार को दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच (T20 International Cricket Match) में इंग्लैंड को हराकर सात मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है. पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 10 विकेट से करारी मात दी है. पाकिस्तान की इस जीत में सलामी बल्लेबाज आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) ने शानदार प्रदर्शन किया.

कराची: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम (Pakistani Cricket Team) के लिए गुरुवार का दिन बेहतरीन रहा. पाकिस्तान ने यहां दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच (T20 International Cricket Match) में इंग्लैंड को 10 विकेट से करारी मात दी. सलामी बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) ने शतक जड़कर अपने फॉर्म में वापसी की, जबकि मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) ने नाबाद 88 रन की शानदार पारी खेली. बाबर ने 66 गेंदों पर नाबाद 110 रन बनाए जिससे पाकिस्तान ने बिना किसी नुकसान के 203 रन बनाकर तीन गेंद शेष रहते हुए जीत दर्ज की.

इस जीत की बदौलत पाकिस्तान सात मैचों की सीरीज में अभी 1-1 से बराबरी पर है. इंग्लैंड (England Cricket Team) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और अंतिम ओवरों में मोईन अली की 23 गेंदों पर खेली गई नाबाद 55 रन की पारी से पांच विकेट पर 199 रन बनाए. बाबर और रिजवान ने शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाया और इंग्लैंड के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया. बाबर ने पिछले सात टी20 मैचों में केवल 98 रन बनाए थे, लेकिन इस मैच में उन्होंने अपने करियर का दूसरा शतक जड़कर लय हासिल की.

पढ़ें: IND vs AUS T20I: हैदराबाद में मैच टिकट को लेकर मारामारी, चार पुलिसकर्मी समेत कई घायल

बाबर ने अपनी पारी में 11 चौके और पांच छक्के लगाए, जबकि रिजवान की 51 गेंद की पारी में पांच चौके और चार छक्के शामिल हैं. इन दोनों ने पाकिस्तान की तरफ से पहले विकेट की साझेदारी का नया रिकॉर्ड बनाया. इससे पहले भी इन दोनों के नाम पर ही 197 रन का रिकॉर्ड दर्ज था, जो उन्होंने 2021 में सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था.

इससे पहले इंग्लैंड की तरफ से मोईन अली के अलावा बेन डकेट ने 22 गेंदों पर 43, हैरी ब्रूक्स ने 31, फिल सॉल्ट ने 30 और एलेक्स हेल्स ने 26 रन का योगदान दिया. पाकिस्तान की तरफ से हारिस रऊफ और शाहनवाज दहानी ने दो -दो विकेट लिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.