ETV Bharat / sitara

एक्टर रंजन सहगल का निधन, हिंदी और पंजाबी फिल्मों में निभाए अहम रोल

author img

By

Published : Jul 12, 2020, 10:03 PM IST

Ranjan Sehgal passes away
Ranjan Sehgal passes away

हिंदी और पंजाबी फिल्मों के बेहतरीन और पॉपुलर एक्टर रंजन सहगल का निधन हो गया. वह 36 साल के थे. रंजन लंबे समय से बीमार चल रहे थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उनका निधन मल्टीपल ऑर्गन फेलियर की वजह से हुआ है. रंजन फिल्म सरबजीत में रणदीप हुड्डा और ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ नजर आए थे.

मुंबई : अभिनेता रणदीप हुड्डा और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म 'सरबजीत' में अभिनय करने वाले अभिनेता रंजन सहगल अब हमारे बीच नहीं रहे. रंजन सहगल का ऑर्गन फेल होने के कारण निधन हो गया. रंजन हिंदी और पंजाबी टीवी उद्योग के जाने माने कलाकार भी रहें.

स्टेज प्ले से फिल्मी दुनिया तक का सफर तय करने वाले अभिनेता रंजन सहगल का महज 36 साल की उम्र में शनिवार को निधन हो गया. चंडीगढ़ में पढ़े-लिखे रंजन कई प्रसिद्ध सीरियल जैसे क्राइम पेट्रोल, रिश्तों से बड़ी प्रथा, सावधान इंडिया के अलावा शाहरुख अभिनीत फिल्म जीरो और ऐश्वर्या राय के साथ फिल्म सरबजीत में नजर आ चुके हैं.

आखिरी बार वह आलिया भट्ट के साथ एक शार्ट फिल्म गोइंग होम में नजर आए थे. बताया जा रहा है कि रंजन कई दिनों से बीमार चल रहे थे. वह साइटिका (नसों में होने वाला ऐसा दर्द है जो कमर के निचले हिस्से से शुरू होकर पैरों के नीचे तक जाता है) नामक बीमारी से पीड़ित थे. मुंबई में अकेले होने के कारण वह अपनी देखभाल नहीं कर पा रहे थे इसलिए वापस शहर लौट आए थे. उनके निधन से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के साथ बॉलीवुड में शोक की लहर है.

Ranjan Sehgal passes away
Ranjan Sehgal passes away

रंजन सहगल पहले चंडीगढ़ सेक्टर-29 में रहते थे लेकिन कुछ समय से वह जीरकपुर में बस गए थे. शनिवार सुबह उन्हें उल्टी हुई तो परिजन उन्हें पीजीआई लेकर पहुंचे. यहां उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. साथ ही खून की उल्टियां हो रही थी. वेंटिलेटर की डिमांड की गई लेकिन तुरंत वेंटिलेटर न मिल पाने से कुछ ही देर में उनकी सांसें टूट गईं.

डॉक्टरों के मुताबिक, उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है. खून की उल्टियां होने की वजह से परिजनों ने पोस्टमार्टम की मांग की थी, जिसे पीजीआई ने स्वीकार कर लिया है. रविवार को उनके शव का पोस्टमार्टम होगा. उसके बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. सांस लेने में परेशानी होने पर उनका कोविड टेस्ट कराया गया, जो निगेटिव आया है.

बता दें कि बीते तीन महीनों में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने दुनिया को अलविदा कह दिया. अप्रैल में इरफान खान और ऋषि कपूर की मृत्यु हो गई. जून में सुशांत सिंह राजपूत ने खुदकुशी कर ली. इस महीने सरोज खान का भी निधन हो गया. इस सदमे से लोग उबरे भी नहीं थे कि मशहूर कलाकर जगदीप ने भी हमेशा के लिए अलविदा कह दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.