ETV Bharat / international

पीटीआई के वाइस चेयरमैन की पीछे हटने की सलाह इमरान खान को नागवार गुजरी

author img

By

Published : Jun 8, 2023, 3:25 PM IST

Shah Mehmood Qureshi's advice left Imran Khan exasperated
शाह महमूद कुरैशी की सलाह इमरान खान को नागवार गुजरी

पाकिस्तान के बदले राजनीतिक हालात के बीच पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान PTI chairman Imran Khan) के साथ हुई बैठक में उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी (Vice Chairman Shah Mehmood Qureshi) द्वारा पीछे हटने की सलाह से दोनों के बीच तीखी नोंकझोंक हुई. इसके बाद कुरैशी मीडिया से बात किए बिना ही अपनी पत्नी को देखने के लिए कराची रवाना हो गए.

मुल्तान : पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान (PTI chairman Imran Khan) और पार्टी के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी (Vice Chairman Shah Mehmood Qureshi) के बीच हुई बैठक कड़वाहट के साथ खत्म हुई. द न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक के बाद कुरैशी अपनी बीमार पत्नी की देखभाल के लिए कराची रवाना हो गए. हालांकि, कुरैशी ने अदियाला जेल से रिहा होने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने का ऐलान किया था.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीटीआई के वाइस चेयरमैन को 6 मई को रावलपिंडी जेल से रिहा किया गया था. उन्हें सार्वजनिक व्यवस्था अध्यादेश के रखरखाव के तहत कई बार गिरफ्तार किया गया था. द न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, मुल्तान में कुरैशी के एक करीबी दोस्त के अनुसार, पीटीआई के वाइस चेयरमैन ने पूर्व प्रधानमंत्री को कुछ समय के लिए पीछे हटने, विदेश जाने या कम से कम चुप्पी बनाए रखने की सलाह दी.

उन्होंने पीटीआई के अध्यक्ष से उन्हें और अन्य लोगों को मुद्दों को सुलझाने के लिए भी कहा. पूर्व प्रधानमंत्री से आगे यह भी कहा कि जब सब कुछ ठीक हो जाएगा तो वह फिर से पार्टी की कमान संभाल सकते हैं. कुरैशी ने पीटीआई प्रमुख से कहा कि यह मुश्किल समय है और भावनाओं में बहकर जाने के बजाय बुद्धिमानी से निर्णय लेने की जरूरत है. सूत्रों ने बताया कि मुलाकात के दौरान दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हुई.

द न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सूत्र का कहना है कि कुरैशी ने पीटीआई के अध्यक्ष को यह भी स्पष्ट कर दिया कि सेवानिवृत्त लोग जो उन्हें गुमराह कर रहे हैं, वे इन परिस्थितियों में उनकी मदद नहीं कर सकते. इस पर खान ने कुरैशी पर अपना गुस्सा जाहिर किया. मुलाकात के बाद कुरैशी बिना मीडियाकर्मियों से बात किए जमान पार्क से कराची के लिए रवाना हो गए. इन घटनाक्रमों की पुष्टि के लिए जब कुरैशी से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनके सभी फोन नंबर स्विच ऑफ पाए गए. द न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, कुरैशी के साथ तीखी नोकझोंक के बाद, पीटीआई अध्यक्ष ने एक वीडियो संबोधन में वही दोहराया जो वह कह रहे थे.

ये भी पढ़ें

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.