ETV Bharat / international

​​​​​​​सूडान में सैन्य विमान हादसे में बच्चों समेत 18 लोगों की मौत

author img

By

Published : Jan 3, 2020, 3:00 PM IST

ETV BHARAT
सांकेतिक चित्र

सूडान में एक सैन्य विमान पश्चिमी दरफूर से उड़ान भरने के कुछ ही दुर्घटना ग्रस्त हो गया. इस दौरान उसमें सवार चार बच्चों सहित 18 लोगों की मौच हो गई. गौरतलब है कि यह विमान हाल ही में हुए दो समूहों में संघर्ष के बाद राहत सामग्री पहुंचाने आया था. जाने विस्तार से ........

खारतूम : सूडान में एक सैन्य विमान पश्चिमी दरफूर से उड़ान भरने के कुछ मिनट के भीतर ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें चार बच्चों समेत 18 लोगों की मौत हो गई.

एक सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि बृहस्पतिवार को अल जिनीना हवाई अड्डे से उड़ान भरने के पांच मिनट के भीतर सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हाल ही में यहां के दो समूहों के बीच घातक संघर्ष के बाद यह विमान क्षेत्र में जरूरी सहायता पहुंचाने आया था.

प्रवक्ता आमेर मोहम्मद अल-हसन ने बताया कि बृहस्पतिवार रात को एंतोनोव 12 सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इसमें सवार सभी लोग मारे गए.

पढ़ें- अमेरिका ने हवाई हमले में ईरान के टॉप कमांडर को मार गिराया

उन्होंने कहा कि दुर्घटना के पीछे की वजह जानने के लिए जांच की जाएगी.

दरअसल रविवार रात में अल जिनीना में अरब और अफ्रीकी समूहों के बीच झड़प शुरू हो गई थी और यह सोमवार तक जारी रही. इस दौरान कई घरों को आग के हवाले कर दिया गया.

Intro:Body:

 Print



पीटीआई-भाषा संवाददाता 8:48 HRS IST




             
  • सूडान में सैन्य विमान हादसे में बच्चों समेत 18 लोगों की मौत



खारतूम, तीन जनवरी (एएफपी) सूडान में एक सैन्य विमान पश्चिमी दरफूर से उड़ान भरने के कुछ मिनट के भीतर ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें चार बच्चों समेत 18 लोगों की मौत हो गई।



एक सैन्य प्रवक्ता ने बताया कि बृहस्पतिवार को अल जिनीना हवाई अड्डे से उड़ान भरने के पांच मिनट के भीतर सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हाल ही में यहां के दो समूहों के बीच घातक संघर्ष के बाद यह विमान क्षेत्र में जरूरी सहायता पहुंचाने आया था।



प्रवक्ता आमेर मोहम्मद अल-हसन ने बताया कि बृहस्पतिवार रात को एंतोनोव 12 सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इसमें सवार सभी लोग मारे गए।



उन्होंने कहा कि दुर्घटना के पीछे की वजह जानने के लिए जांच की जाएगी।



दरअसल रविवार रात में अल जिनीना में अरब और अफ्रीकी समूहों के बीच झड़प शुरू हो गई थी और यह सोमवार तक जारी रही। इस दौरान कई घरों को आग के हवाले कर दिया गया।



एएफपी स्नेहा सिम्मी सिम्मी 0301 0845 खारतूम


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.