ETV Bharat / entertainment

Ind vs Pak: बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक, पाकिस्तान के खिलाफ भारत की शानदार जीत पर Celebs ने 'Men In Blue' को दीं बधाई

author img

By ANI

Published : Oct 15, 2023, 9:42 AM IST

Updated : Oct 15, 2023, 9:51 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

Ind vs Pak: अजय देवगन से लेकर महेश बाबू तक, फिल्म इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दे रहे हैं.

मुंबई: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 मैच में महामुकाबला में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया. भारतीय क्रिकेट टीम की ताबड़तोड़ गेंदबाजी और बल्लेबाजी की सराहना हर कोई कर रहा है. पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत के बाद , शनिवार रात कई बॉलीवुड और टॉलीवुड सेलेब्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 मैच में भारतीय टीम को बधाई दी.

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरीज पर एक तस्वीर साझा की और लिखा, 'बेस्ट बॉलिंग अटैक, बेस्ट बैटिंग लाइन-अप, हमारे पास यह सब है. वर्ल्ड कप ट्रॉफी. हम आ गए.'

ajay devgn
अजय देवगन की इंस्टाग्राम स्टोरी
Vicky kaushal
विक्की कौशल की इंस्टाग्राम स्टोरी

अनिल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक तस्वीर साझा की और इसे कैप्शन दिया, "भारत पाकिस्तान पर जीत के लिए दहाड़ रहा है. क्या मैच है, क्या जीत है. टीम इंडिया.'

anil kapoor
अनिल कपूर की इंस्टाग्राम स्टोरी
sunny deol
सनी देओल की इंस्टाग्राम स्टोरी

सनी देओल ने अपनी कहानियों पर एक तस्वीर साझा की और लिखा, 'हिंदुस्तान जिंदाबाद गदर मचा दिया हमारे मेन इन ब्लू ने आज क्रिकेट के मैदान में. इस बड़ी जीत का जश्न मना रहे. टीम इंडिया और पूरे देश को बहुत बधाई.

Kareena kapoor
करीना कपूर की इंस्टाग्राम स्टोरी

आयुष्मान खुराना ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक सेल्फी साझा की और लिखा, 'खेल के हर पहलू में पूरा असर. टेबल पर टॉप. अच्छा खेला टीम इंडिया ने.' करीना कपूर खान ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'बधाई हो टीम इंडिया. हमेशा हमें गौरवान्वित करते रहे.' इसी कड़ी में साउथ सिनेमा से महेश बाबू और कीर्ति सुरेश ने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी है.

mahesh babu
महेश बाबू की इंस्टाग्राम स्टोरी
keerthy suresh
कीर्ति सुरेश की इंस्टाग्राम स्टोरी

मैच की बात करें तो, भारत के कप्तान रोहित शर्मा की शानदार फॉर्म ने पाकिस्तान के गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर दिया. 'मेन इन ब्लू' ने यहां मार्की विश्व कप मुकाबले में बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए सात विकेट की बड़ी जीत दर्ज की. पाकिस्तान ने पहली पारी में कुल 191 रन बनाए, जिसे रोहित शर्मा ने 86 और श्रेयस अय्यर के क्लासिक 53 के बाद भारतीय टीम ने आसानी से हासिल कर लिया.

यह भी पढ़ें:

Last Updated :Oct 15, 2023, 9:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.