ETV Bharat / city

इंस्टाग्राम पर लड़की को परेशान करने वाला गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 4, 2021, 11:06 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 7:22 AM IST

आप अगर किसी लड़की या महिला को सोशल मीडिया के माध्यम से परेशान कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि अगर पीड़ित द्वारा साइबर क्राइम में शिकायत की तो परेशान करना आपको महंगा पड़ सकता है, जिसका जीता जागता उदाहरण नोएडा में देखने को मिला, जहां नारी शक्ति मिशन के अंतर्गत महिला Cyber Crime Cell के द्वारा एक ऐसे ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जो Instagram के माध्यम से एक लड़की को परेशान करने का काम किया जा रहा था. पीड़ित लड़की द्वारा साइबर क्राइम थाना सेक्टर 36 में शिकायत की गई जहां पुलिस ने आज आरोपी को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया.

One arrested for harassing girl on Instagram
गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के सेक्टर 36 स्थित साइबर क्राइम थाना पर 12 जुलाई को एक पीड़ित लड़की द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें खुद के साथ साइबर अपराध किए जाने के बात कहीं गई. जिसमें पुलिस ने पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा लिखने के साथ ही 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू की.

पीड़िता को फेक स्टाग्राम अकाउंट से अज्ञात व्यक्ति द्वारा अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए, बार-बार मैसेज करने, गाली गलौज करने, मानसिक रूप से परेशान करने का काम किया जा रहा था. वहीं सामाजिक रूप से बदनाम करने की भी कोशिश की गई थी. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए प्रभारी नारी शक्ति मिशन के द्वारा संदिग्ध इंस्टाग्राम आईडी के संबंध में लॉग इन आईडी व रजिस्ट्रेशन आईडी प्राप्त की गई और जांच में निकल कर आया कि साहिल नटोरियाका नाम प्रकाश में आया. पुलिस ने जांच में आरोपी का नाम सही पाते हुए बुधवार को उसे गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया. आरोपी मूल रूप से देहरादून के उत्तराखंड का रहने वाला है.

नोएडा: इंस्टाग्राम के माध्यम से लड़की को परेशान करने वाला गिरफ्तार

ये भी पढ़ें-नोएडाः नकली सोने की ईंट को असली बता कर बेचते थे आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

इंस्टाग्राम पर लड़की को परेशान किए जाने के संबंध में दर्ज मुकदमे और गिरफ्तारी के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए साइबर क्राइम थाने की प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी एमबीए की शिक्षा प्राप्त कर रखी है. पीड़ित लड़की और आरोपी युवक एक दूसरे के जानने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: नोएडा: सोसायटी में मेंटेनेंस के नाम पर 20 लाख रुपये गबन करने वाला गिरफ्तार

आरोपी को अपने बड़े भाई की गर्लफ्रेंड से एकतरफा प्यार हो गया था जिसके चलते वह इस तरह की हरकतें कर रहा था. आरोपी कनाडा से एमबीए की पढ़ाई की हुई है. लॉकडाउन के दौरान आरोपी भारत लौटा है. आरोपी करीब 1 साल से इंस्टाग्राम के माध्यम से पीड़िता को परेशान करने का काम कर रहा था.

ये भी पढ़ें: NOIDA : पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, लूट की वारदात को देते थे अंजाम

Last Updated :Aug 17, 2021, 7:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.