ETV Bharat / city

नोएडाः नकली सोने की ईंट को असली बता कर बेचते थे आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 4, 2021, 10:16 AM IST

Updated : Aug 17, 2021, 7:24 AM IST

ग्रेटर नोएडा की जेवर थाना पुलिस ने पीली धातु को सोने की ईंट बताकर बेचने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से तलाशी में नकली सोने की ईंट सहित अन्य समान बरामद किए हैं.

Jewar Thana police arrested thug who sold fake gold bricks
नकली सोने की ईंट को असली बता कर बेचते थे आरोपी

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा की जेवर थाना पुलिस ने क्षेत्र के साबोता अंडरपास के पास चेकिंग के दौरान पीली धातु को सोने की ईंट बताकर बेचने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच में तीनों आरोपियों के पास से नकली सोने की ईंट सहित मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. गिरफ्त में आए आरोपी मेहंदीपुर थाना क्षेत्र के निवासी है.

ये भी पढ़ें: नोएडा: सोसायटी में मेंटेनेंस के नाम पर 20 लाख रुपये गबन करने वाला गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि आरोपी लोगों को सस्ते दामों पर सोने की ईंट बेचने के बहाने फोन किया करते थे, जिसके बाद उन्हें धोखे से पीतल की ईंट बेच दिया करते थे. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्त में आए आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 417, 420, 468, 471 और 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय पेश किया गया है.

नकली सोने की ईंट को असली बता कर बेचते थे आरोपी


ये भी पढ़ें: NOIDA : पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, लूट की वारदात को देते थे अंजाम

Last Updated : Aug 17, 2021, 7:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.