ETV Bharat / city

ग्रेटर नोएडा: पुलिस और लुटेरों की गैंग में मुठभेड़, 3 बदमाश घायल

author img

By

Published : May 21, 2020, 1:11 PM IST

ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर पुलिस और एसओजी टीम के साथ चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हो गई. जिसमें 3 बदमाश गोली लगाने से घायल हो गए और जबकि 4 बदमाश मौके से पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल हो गए.

surajpur police encounter with robbers gang
पुलिस और लुटेरों की गैंग में मुठभेड़

नई दिल्ली/नोएडा: लॉकडाउन में भी बदमाश सक्रिय हैं और अपराध को अंजाम दे रहे है. एक ऐसे ही लुटेरों के गैंग के साथ थाना सूरजपुर पुलिस और एसओजी टीम के साथ चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हो गई. जिसमें 3 बदमाश गोली लगाने से घायल हो गए और जबकि 4 बदमाश मौके से पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल हो गए. पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जबकि फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है. पकड़े गए बदमाश के पास से लूटा हुआ कार और तमंचा और कारतूस बरामद किया गया हैं.

मुठभेड़ में 3 बदमाश घायल

पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाशों को लगी गोली

पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाशों को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इन बदमाशों की पहचान सद्दाम, सत्तार और पंकज के रूप में हुई है. एडिसनल डीसीपी सेंट्रल अंकुर अग्रवाल ने बताया कि सूरजपुर थाना पुलिस को देर रात सूचना मिली थी कि यामाहा कट के पास एक कार में कुछ बदमाश जा रहे हैं. सूचना मिलने पर थाना सूरजपुर पुलिस ने एसओजी के साथ मिल कर चेकिंग और काम्बिंग शुरू की गई. चेकिंग के दौरान सेक्टर-143 से गुजर रही कार को जब पुलिस टीम ने रोकने की कोशिश की. इस दौरान बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगे. पुलिस कि जवाबी फायरिंग में तीन बदमाशों को गोली लगी है, जबकि 4 बदमाश फरार होने में सफल रहे.

लूट की वारदात को दिया था अंजाम

पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. जबकि फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है. एडिशनल डीसीपी नोएडा सेंट्रल ने बताया कि जब इनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि 15 मई को इस गैंग ने सूरजपुर थाना क्षेत्र में सूरजपुर दुर्गा गोल चक्कर के पास से समरकूल कूलर से लदे हुए कैन्टर को इनोवा कार से ओवरटेक कर लूटा था. पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के पास से लूटा हुआ कैंटर, तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.