ETV Bharat / city

इस्लाम छोड़ हिंदू बनेंगे शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी !

author img

By

Published : Dec 6, 2021, 9:13 AM IST

Wasim Rizvi can adopt Sanatan Dharma
Wasim Rizvi can adopt Sanatan Dharma

शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी आज गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर में इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपनाएंगे. जिसे लेकर डासना देवी मंदिर कि सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: यूपी शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी आज इस्लाम छोड़कर हिंदू धर्म अपनाने जा रहे हैं. गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर शिव शक्ति धाम के महंत यति नरसिंहानंद गिरि महाराज वसीम रिजवी को सनातन धर्म ग्रहण करवाएंगे. मंदिर की सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है.

गाजियाबाद के डासना में स्थित प्राचीन देवी मंदिर में आज शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी पहुंचेंगे. कहा जा रहा है कि वह यहां के महंत नरसिंहानंद सरस्वती गिरी के माध्यम से सनातन धर्म स्वीकार करेंगे. सुबह 11:00 यह कार्यक्रम रखा गया है. धार्मिक रीति रिवाज से यह कार्यक्रम होगा. इसे लेकर मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इससे पहले वसीम रिजवी पांच नवंबर को डासना देवी मंदिर पहुंचे थे. जहां उन्होंने देवी मां की पूजा-अर्चना की थी.

सनातन धर्म अपना सकते हैं वसीम रिजवी.

ये भी पढ़ें: वसीम रिजवी का दावा- किताब 'मोहम्मद' पढ़ेंगे तो अपनी दाढ़ी कटवा लेंगे ओवैसी

वसीम रिजवी ने कुछ दिन पहले अपनी वसीयत जारी कर ऐलान किया था कि उन्हें दफनाया नहीं जाए, बल्कि हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया जाए. उन्होंने कहा था कि नरसिंहानंद गिरि महाराज उनकी चिता को अग्नि दें. रिजवी ने एक वीडियो जारी करके कहा था कि मेरी हत्या करने की साजिश रची जा रही है. मेरा गुनाह सब इतना है कि मैंने कुरान की 26 आयतों को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. मुसलमान मुझे मारना चाहते थे और घोषणा की थी मुझे किसी कब्रिस्तान में जगह नहीं देंगे. इसलिए मरने के बाद मेरा अंतिम संस्कार कर दिया जाए.

ये भी पढ़ें: सईद वसीम रिजवी ने कुरान की आयतों पर अपनी याचिका खारिज होने के बाद दायर की पुनर्विचार याचिका

वसीम रिजवी काफी समय से कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं. वो कट्टरपंथ के खिलाफ खुलकर आवाज उठाते रहते हैं, जिसके चलते उन्हें कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं. दरअसल वसीम रिजवी ने कुरान के कथित रूप से विवादित आयतों को हटाने के लिए कुछ महीने पहले सुप्रीम कोर्ट को रिट याचिका दाखिल की थी, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर उन पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था.

जैसे ही यह बात सामने आई है कि वसीम रिजवी आज सनातन धर्म स्वीकार करेंगे, वैसे ही सोशल मीडिया पर उनको लेकर तरह-तरह की बातें चल रही है. वहीं मंदिर के आसपास की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुलिस पूरी तरह से सतर्क है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.