ETV Bharat / city

हरिद्वार बैराज से रोका गया गंग नहर का पानी, जानिए वजह

author img

By

Published : Oct 17, 2021, 2:36 PM IST

नहर में पानी की आपूर्ति चार नवंबर की मध्य रात्रि से शुरू की जाएगी
नहर में पानी की आपूर्ति चार नवंबर की मध्य रात्रि से शुरू की जाएगी

रजवाहों और माइनरों की सफाई के लिए तीन सप्ताह तक हरिद्वार बैराज से पानी रोक दिया गया है. नहर में पानी की आपूर्ति चार नवंबर की मध्य रात्रि से शुरू की जाएगी.

नई दिल्ली/गाजियाबाद : नहर बंदी के तहत रजवाहों और माइनरों की सिल्ट की सफाई के लिए हरिद्वार से देर रात गंग नहर को बंद कर दी गई है. नहर में पानी की आपूर्ति चार नवंबर की मध्य रात्रि से शुरू की जाएगी.

प्रत्येक साल दीपावली से पहले गंग नहर को बंद करते हुए रजवाहों और माइनरों की सिल्ट की साफ सफाई की जाती है. दीपावली की मध्य रात्रि गंग नहर में जलापूर्ति चालू कर दी जाएगी. मुरादनगर में स्थित छोटा हरिद्वार गंगनहर से गाजियाबाद, नोएडा और दिल्ली को गंगा जल की आपूर्ति नहीं होगी. इसके चलते लाखों लोगों को पेयजल की किल्लत झेलनी होगी. सिंचाई विभाग ने गंगनहर की सफाई का शेड्यूल जारी कर दिया है. 17 अक्टूबर देर रात से गंग नहर का पानी हरिद्वार बैराज से बंद कर दिया गया है, जो कि चार नवंबर की मध्य रात्रि को खोला जाएगा.

नहर में पानी की आपूर्ति चार नवंबर की मध्य रात्रि से शुरू की जाएगी

इसे भी पढ़ें:विसर्जन के दौरान गंग नहर में डूब रहा था युवक, NDRF ने ऐसे बचाई जान

सिंचाई विभाग अपनी नहरों की सफाई के लिए हर साल दीपावली के आसपास शेड्यूल जारी करता है. गंग नहर की साफ-सफाई हर साल अक्टूबर में कराई जाती है. इसके चलते इस बार भी सिंचाई विभाग के गंग नहर खंड की ओर से 17 अक्टूबर देर रात से चार नवंबर तक सफाई के लिए गंगनहर को बंद रखने का निर्णय लिया गया है. गंग नहर का पानी सूखने के बाद इसकी साफ-सफाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: गंग नहर में कार गिरने से एक की मौत

नहर सफाई का असर मुरादनगर गंग नहर पर बने रेगुलेटर से दिल्ली जल बोर्ड को हो रही पेयजल आपूर्ति पर भी पड़ेगा. मुरादनगर गंग नहर पर बने रेगुलेटर से सोनिया विहार वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट को 270 क्यूसेक और भागीरथी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को 200 क्यूसेक गंगा जल की आपूर्ति की जाती है. आपूर्ति बंद होने पर अब जलकल विभाग को नलकूपों और अन्य वैकल्पिक साधनों पर शहर वासियों को पानी की आपूर्ति करनी होगी. इतना ही नहीं दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा के कई लाख निवासियों को दीपावली पर गंगाजल नहीं मिलेगा. यह समस्या करीब 3 सप्ताह तक जारी रहेगी. वसुंधरा, वैशाली और इंदिरापुरम की पॉश कालोनियों में भी गंगा जल की आपूर्ति नहीं होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.