ETV Bharat / city

विसर्जन के दौरान गंग नहर में डूब रहा था युवक, NDRF ने ऐसे बचाई जान

author img

By

Published : Sep 19, 2021, 6:00 PM IST

Updated : Sep 20, 2021, 3:40 PM IST

गाजियाबाद के कमला नेहरू नगर स्थित NDRF बटालियन की टीम ने एक युवक की जान बचाई है. मुरादनगर के छोटा हरिद्वार गंग नहर पर गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान युवक डूब रहा था.

मूर्ति विसर्जन के दौरान  डूब रहा था युवक
मूर्ति विसर्जन के दौरान डूब रहा था युवक

नई दिल्ली/गाजियाबाद : मुरादनगर के छोटा हरिद्वार गंग नहर पर गणेश मूर्ति विसर्जन के दौरान डूब रहे युवक को NDRF ने रेस्क्यू करके जान बचाई है. जानकारी के अनुसार, 30 वर्षीय अविनाश दिल्ली के जोहरीपुर गांव से गणेश मूर्ति विसर्जन के लिए आस्था केंद्र छोटा हरिद्वार गंगनहर मुरादनगर पहुंचे थे.

दोपहर मूर्ति विसर्जन के समय अचानक पैर फिसल जाने से वह अविनाश नहर में डूबने लगे. तभी गंगनहर पर तैनात NDRF की टीम कमांडर प्रदीप उरांव ने सतर्कता दिखाते हुए डूबते हुए व्यक्ति को जीवित बचा लिया.

कैमरे में कैद हुई डूबने की तस्वीर

इसे भी पढ़ें: आत्महत्या की जिद पर अड़ी युवती, बोली जाना है मां के पास

ईटीवी भारत के संवाददाता NDRF के सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार उरांव से खास बातचीत कर रहे थे, तभी मूर्ति विसर्जन करने आए 2 श्रद्धालु गंग नहर में डूबने लगे. ऐसे में आनन-फानन में NDRF की टीम ने रेस्क्यू करते हुए डूब रहे दोनों युवकों को गंग नहर के बीच में से बाहर निकाला. दोनों युवक दिल्ली के शाहदरा निवासी हैं. रोंगटे खड़े कर देने वाला यह पूरा घटनाक्रम ईटीवी भारत की टीम के कैमरे में कैद हो गया.

घाटों पर NDRF की तरफ से स्वतः संज्ञान लेते हुए टीमों को तैनात किया गया है.

बटालियन कमांडेंट पीके तिवारी ने बताया कि वर्तमान समय में गणेश विसर्जन उत्सव पर NDRF की दो टीमें यमुना नदी वज़ीराबाद और छोटा हरिद्वार मुरादनगर में तैनात की गई है. हालांकि, ज़िला प्रसाशन की ओर से NDRF की तैनाती के संबंध में कोई मांग नहीं की गयी थी, परंतु NDRF की तरफ से स्वतः संज्ञान लेते हुए टीमों को तैनात किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

इसे भी पढे़ं: गाजियाबाद में गंग नहर में दिखा विशाल अजगर, इलाके में हड़कंप

Last Updated : Sep 20, 2021, 3:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.