ETV Bharat / city

चाइनीज मांझा की चपेट में आने से युवक घायल

author img

By

Published : Aug 16, 2022, 5:39 PM IST

चाइनीज मंझा की चपेट में आने से यूवक घायल
चाइनीज मंझा की चपेट में आने से यूवक घायल

नई दिल्ली के सागरपुर इलाके में 15 अगस्त को एक व्यक्ति अपने दफ्तर से घर जा रहा था, तभी चाइनीज मांझे का शिकार हो गया. हादसे में व्यक्ति की जान तो नहीं गई, लेकिन घायल जरूर हो गया. इस दौरान परेशानी में फंसे युवक को देखकर वहां से गुजर रहे कुछ अन्य बाइक और कार सवार लोगों नें उसकी मदद की और अस्पताल पहुंचाया.

नई दिल्ली: अवैध चाइनीज मांझे की वजह से हर रोज शहर में नई नई घटनाएं सामने आ रही है. इस दौरान एक घटना सोमवार को सागरपुर इलाके से सामने आया, जब 15 अगस्त के दिन एक युवक अपने दफ्तर से घर जा रहा था तभी चाइनीज मांझा का शिकार हो गया. हादसे में व्यक्ति की जान तो नहीं गई, लेकिन घायल youth injured due to chinese manjha जरूर हो गया.


पिछले कई सालों की तरह इस साल भी चाइनीज मांझा की चपेट में आने से राजधानी में कई लोग घायल और 4 लोगों की अब तक जानें जा चुकी हैं. इसी क्रम में एक और घटना 15 अगस्त को सामने आई, जब एक व्यक्ति सागरपुर फ्लाईओवर से आपने घर जा रहा था, इस दौरान उसके गले और चेहरे के आसपास चाइनीज मांझा फंस गया, जब उसने बाइक रोककर मांझे को हटाने की कोशिश की तो उसके नाक का हिस्सा कट गया.

मंझा की चपेट में आने से यूवक घायल

इस दौरान परेशानी में फंसे बाइक सवार को देखकर वहां से गुजर रहे कुछ अन्य बाइक और कार सवार लोगों नें उसकी मदद की और घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया, जबकि कुछ और लोगों ने वहां आसपास सड़क पर फैले मांझे को समेट कर वहां से हटाया.

इसे भी पढे़ं:निहाल विहार इलाके में चाइनीज मांझा बेचते दुकानदार गिरफ्तार, 170 बंडल मांझा बरामद

मिली जानकारी के अनुसार, युवक यमुनापार इलाके का रहने वाला है. हालांकि, इस संबंध में पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन हर साल की तरह इस साल भी पुलिस ने जिले में छापेमारी करके कुछ दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की है, जो चाइनीज मांझा बेच रहे थे. बावजूद इसके धड़ल्ले से ना सिर्फ इसकी बिक्री हो रही है, बल्कि इस्तेमाल भी हो रहा है और इसकी चपेट में निर्दोष लोग भी आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.