ETV Bharat / city

गोगी की हत्या से सुशील पहलवान को मिली बड़ी राहत, जानिए क्या है वजह

author img

By

Published : Sep 25, 2021, 4:57 PM IST

रोहिणी कोर्ट में शुक्रवार को हुई गैंगवार में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या से पहलवान सुशील कुमार को बड़ी राहत मिली है. अंतर्राष्ट्रीय पहलवान सुशील कुमार इस वक्त तिहाड़ जेल में बंद है. इस हत्या से पहलवान ने राहत की सांस क्यों ली, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Sushil kumar
सुशील कुमार

नई दिल्ली : रोहिणी कोर्ट में हुई कुख्यात बदमाश जितेंद्र गोगी की हत्या तिहाड़ जेल में बंद सुशील पहलवान के लिए बड़ी राहत है. गोगी की हत्या के बाद जेल में बंद उसके सबसे महत्वपूर्ण साथी और सुशील पहलवान के दुश्मन लॉरेंस बिश्नोई को तिहाड़ जेल से निकाल राजस्थान की जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. लारेंस बिश्नोई से वहां सुशील को सबसे ज्यादा खतरा था.


जानकारी के अनुसार, हत्या के मामले में सुशील पहलवान बीते जून महीने से तिहाड़ जेल में बंद है. हत्या के मामले में उसने काला जठेड़ी के भांजे की पिटाई कर दी थी. इसकी वजह से काला जठेड़ी और लॉरेंस बिश्नोई से उसे खतरा था. यही वजह है कि तिहाड़ जेल में काफी दिनों तक लॉरेंस बिश्नोई की मौजूदगी के चलते सुशील पहलवान को मंडोली जेल में रखा गया था, लेकिन बाद में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त करने के बाद उसे भी तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया था. सुरक्षा के बावजूद वह लारेंस बिश्नोई की मौजूदगी के चलते खुद को असुरक्षित महसूस करता था. खासतौर से काला जठेड़ी की गिरफ्तारी के बाद से उसे ज्यादा खतरा महसूस हो रहा था.

Rohini Court shootout: गोगी की मौत से क्या थमेगी गैंगवार, दीपक बॉक्सर है तैयार


रोहिणी कोर्ट में मारा गया जितेंद्र गोगी कुख्यात बदमाश लॉरेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी गैंग से हाथ मिला चुका था. उसके साथी कुलदीप उर्फ फ़ज़्ज़ा को पुलिस हिरासत से भगाने में भी काला जठेड़ी ने मदद की थी. इस वजह से सुशील पहलवान को न केवल लॉरेंस बिश्नोई- काला जठेड़ी से बल्कि जितेंद्र गोगी से भी खतरा था. गोगी की मौत के बाद जेल प्रशासन का यह प्रयास है कि उसके गुर्गो से भी सुशील को दूर रखा जाए ताकि वह उस पर हमला न कर सके.

Rohini Court shootout: तिहाड़ जेल में बढ़ी गैंगवार की आशंका, लॉरेंस बिश्नोई भेजा गया राजस्थान


पुलिस के अनुसार, रोहिणी जेल में हुई गोगी की हत्या के बाद से तिहाड़ जेल में भी बड़े बदमाशों की सुरक्षा जेल प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है. इसकी वजह से उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई और संपत नेहरा को राजस्थान जेल शिफ्ट कर दिया है. उससे सुशील को एक बड़ा खतरा था. पुलिस का मानना है कि लॉरेंस बिश्नोई के तिहाड़ जेल से जाने के बाद सुशील को बड़ी राहत मिली होगी. काला जठेड़ी पहले से ही हरियाणा और राजस्थान की जेल में रखा जा रहा है, जिसके चलते सुशील को बड़ी राहत मिली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.