ETV Bharat / city

गुरु ग्रन्थ साहिब की बेअदबी मामले को लेकर लोगों में भारी गुस्सा, सख्त कानून बनाने की मांग

author img

By

Published : Dec 23, 2021, 5:52 PM IST

Updated : Dec 23, 2021, 6:51 PM IST

What is opinion of people of Delhi regarding sacrilege of Guru Granth Sahib
What is opinion of people of Delhi regarding sacrilege of Guru Granth Sahib

बीते दिनों गुरु ग्रन्थ साहिब की बेअदबी को लेकर दिल्ली समेत पूरे देश में सिख समुदाय में काफी नाराजगी है. लोग बेअदबी करने वालों के खिलाफ सख्त कानून बनाने की मांग कर रहे हैं. लोगों ने सियासी साजिश की आशंका जताते हुए इस पर सियासत न करने की अपील भी की है.

नई दिल्ली : पंजाब के अलग-अलग शहरों के दो गुरुद्वारे में पवित्र गुरु ग्रन्थ साहिब की बेअदबी मामले को लेकर लोगों की नाराजगी कम होने का नाम नहीं ले रही है. इस तरह की वारदात बार-बार होने के बाद दिल्ली में रहने वाले सिख समुदाय इसे साजिश मान रहा है. लोगों का कहना है कि इससे पहले जो घटनाएं हुईं, उनमें भी दोषियों को कोई ठोस सजा नहीं दी गई थी. इसी वजह से ऐसी घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. साथ ही यह भी लगता है कि इसका असर पंजाब में होने वाले चुनाव पर भी निश्चित रूप से पड़ने वाला है.





गुरु ग्रन्थ साहिब की बेअदबी सियासी साजिश तो नहीं?

गुरु ग्रन्थ साहिब की बेअदबी मामले को लेकर वेस्ट दिल्ली में रहने वाले सिख समुदाय के लोगों में भारी नाराजगी है. उनका कहना है कि इस घटना के पीछे साजिश नजर आ रही है. जिसको लेकर राज्य सरकार हो या फिर केंद्र सरकार, उन्हें गंभीरता दिखानी चाहिए. लोगों की राय है कि पहले भी जो इस तरह की घटनाएं हुईं, उनमें आरोपियों को कोई ठोस सजा नहीं दी गई थी. जिसकी वजह से धर्म का अनादर करने वाले लोगों के मन में कोई भय नहीं रहा. इसी वजह से इन घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है.

गुरु ग्रन्थ साहब की बेअदबी मामले को लेकर क्या है दिल्ली के लोगों की राय?

दिल्ली के लोगों का कहना है कि इस मामले में संविधान के अनुसार सख्त कानून का प्रावधान तो है, लेकिन जरूरत है उसको और सख्त करने की. ऐसी घटना के दोषियों को जल्द से जल्द सख्त सजा दिलाने की कोशिश करनी चाहिए. जिससे बाकी लोगों के लिए एक मिसाल बन जाए और कानून की सख्ती के डर से ऐसा करने की सोचें भी नहीं. लोगों की नाराजगी इस कदर है कि वह ऐसा कृत्य करने वाले के लिए फांसी तक की मांग कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : स्वर्ण मंदिर में बेअदबी: SIT गठित, बीजेपी ने की सीबीआई जांच की मांग

लोगों का कहना है कि इस मामले का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए. इस मजहबी मामले के दोषियों पर कार्रवाई के बारे में स्वस्थ चर्चा होनी चाहिए, लेकिन किसी को भी धर्म से जुड़े इस मामले में राजनीतिक रोटियां नहीं सेंकनी चाहिए. लोगों का इशारा इस मामले में तिलक नगर के आप विधायक जरनैल सिंह की तरफ था. लोगों का आरोप है कि घटना के अगले दिन आप विधायक ने विवादित ट्वीट किया. जिसके बाद इलाके में लोगों की नाराजगी उनके प्रति दिखनी शुरू हो गई है. लोगों ने आप विधायक से माफी मांगने की मांग की है. इस समुदाय से जुड़े लोगों का साफ तौर पर कहना है, कि घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. उसे देखकर ये नहीं लगता है कि वो कोई मंदबुद्धि था. यह तो सोची समझी साजिश लग रही है. उसे लोगों ने इस बेअदबी के लिए जो सजा दी, वो बिल्कुल ठीक है. इसको लेकर राजनीति करना बिल्कुल गलत है.

Last Updated :Dec 23, 2021, 6:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.