ETV Bharat / state

गाजीपुर मंडी के मनी ट्रांसफर एजेंट से 4.55 लाख रुपये की लूट के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार, कैश व मोबाइल जब्त - Three arrested in robebry case

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 17, 2024, 4:47 PM IST

Three arrested in robebry case: गाजीपुर मंडी के मनी ट्रांसफर एजेंट से लूट के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में उन्होंने कई खुलासे भी किए हैं. पढ़ें पूरी खबर..

लूट के मामले में तीन गिरफ्तार
लूट के मामले में तीन गिरफ्तार (ETV Bharat)

नई द‍िल्‍ली: द‍िल्‍ली में क्राइम ब्रांच की नॉर्दन रेंज-1, प्रशांत व‍िहार की टीम ने गाजीपुर में 30 अप्रैल को दिनदहाड़े हुई 4.55 लाख की लूट मामले में 3 आरोप‍ियों को ग‍िरफ्तार क‍िया है. आरोप‍ियों ने बंदूक की नोंक पर जितेंद्र राठौड़ नाम के शख्‍स से यह लूट की थी, जो द‍िल्ली के गाजीपुर मंडी में मनी ट्रांसफर एजेंट है. तीनों आरोप‍ियों की पहचान जितेंद्र उर्फ जय उर्फ फोटो, जित्तू उर्फ तुषार और सूरज उर्फ अंकित के रूप में की गई है. इस लूट का मास्‍टरमाइंड जित्तू उर्फ तुषार है, ज‍िसने जितेंद्र उर्फ जय के साथ म‍िलकर रोह‍िणी कोर्ट में मुलाकात के दौरान लूट की साज‍िश की थी.

क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त सतीश कुमार ने बताया क‍ि पीड़ित जितेंद्र राठौड़ और दो अज्ञात लोगों की तरफ से द‍िनदहाड़े 4,55,000 रुपये की लूट होने की श‍िकायत दर्ज कराई गई थी. पीड़‍ित ने बताया था क‍ि वह गाजीपुर मंडी में मनी ट्रांसफर एजेंट है और वारदात वाले द‍िन वो रकम एकत्र करने के बाद अपनी दुकान से मार्केट जा रहा था. तभी उससे बंदूक दि‍खाकर रकम को लूट ली गई. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज कर तुरंत कार्रवाई शुरू की गई.

डीसीपी के मुताब‍िक, इस मामले में हेड कॉन्स्‍टेबल त्र‍िशपाल को अंतरराज्यीय गिरोह के बारे में अहम जानकारी म‍िली. पता चला क‍ि लुटेरे मोहन गार्डन एर‍िया में आएंगे. इस सूचना के आधार पर आरोप‍ियों की धरपकड़ के लिए एक टीम गठ‍ित की गई. टीम ने एक छापेमारी की और 3 आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हास‍िल की. पुल‍िस ने आरोप‍ियों के पास से 1.6 लाख रुपए की राशि भी बरामद की है, जो लूटी गई रकम का ह‍िस्‍सा है. तीनों आरोप‍ियों के पास से 3 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में युवती से दुष्कर्म और जबरन धर्म परिवर्तन कराने का मामला आया सामने, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

गन्ना बेचता है एक आरोपी: आरोप‍ियों की गि‍रफ्तारी के बाद उनसे पूछताछ में पता चला कि आरोपी जित्तू उर्फ ​​तुषार पार्टनरश‍िप में दुकान नंबर ए-58, गाजीपुर मंडी, दिल्ली में एजेंट के रूप में काम करता है, जहां वह थोक में गन्ना बेचता है. उसे पहले आरोपी जितेंद्र उर्फ ​​जय उर्फ फोटो के साथ एक अन्य डकैती के मामले में संल‍िप्‍त पाया गया था, ज‍िसके ख‍िलाफ नरेला थाने में 9 मार्च, 2020 में एक मामला दर्ज क‍िया था. इस मामले की सुनवाई के दौरान दोनों आरोपियों की मुलाकात रोहिणी कोर्ट में हुई थी और वहीं से लूट की साजिश रची थी.

यह भी पढ़ें- शाहदरा ज‍िले की पुलिस ने तीन शातिर ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार, चोरी के वाहन बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.