ETV Bharat / bharat

स्वर्ण मंदिर में बेअदबी: SIT गठित, बीजेपी ने की सीबीआई जांच की मांग

author img

By

Published : Dec 19, 2021, 1:31 PM IST

Updated : Dec 19, 2021, 10:08 PM IST

पंजाब के अमृतसर में शनिवार को स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) में बेअदबी के प्रयास मामले (desecration attempt at golden temple) की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है. वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह ने चन्नी सरकार से मामले को सीबीआई को सौंपने की बात कही. पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने बताया है कि पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है. इन सबके बीच मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अमृतसर पहुंचकर स्वर्ण मंदिर में माथा टेका.

Golden Temple Sacrileg Case: FIR registered under Section 295A and 307
स्वर्ण मंदिर बेअदबी अज्ञात के खिलाफ धारा 295-A और 307 के तहत एफआईआर दर्ज

अमृतसर : भाजपा ने अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के गर्भगृह में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की कथित बेअदबी की सीबीआई जांच की मांग की है, ताकि इस तरह की घटनाओं का इस्तेमाल पंजाब में शांति भंग करने के लिए न हो. भाजपा ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से अपील की है कि वह पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी को इस मामले को सीबीआई को सौंपने के लिए राजी करें. वहीं, पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है. डीसीपी स्तर के अधिकारी इसका नेतृत्व करेंगे. उनके अनुसार एसआईटी अगले दो दिनों में रिपोर्ट पेश कर देगी.

इन सबके बीच पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने रविवार को अमृतसर पहुंचकर स्वर्ण मंदिर में माथा टेका. उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा भी उनके साथ थे. इस अवसर पर सीएम चन्नी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए इसमें कुछ विरोधी ताकतें शामिल हो सकती हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे लोगों को बेनकाब किया जाएगा. उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने का आग्रह किया. मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया है.

चन्नी ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस घटना में कुछ विरोधी ताकतें या एजेंसियां शामिल हो सकती हैं. मुख्यमंत्री ने लोगों से धार्मिक स्थलों की रक्षा के लिए उचित सावधानी बरतने की अपील की ताकि शत्रु ताकतों या एजेंसियों के 'नापाक मंसूबों को विफल' किया जा सके.

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह कथित बेअदबी के प्रयास से बहुत आहत हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है और इसकी निंदा की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर कोई गलत इरादे से आया है तो खुफिया एजेंसियां उन्हें पकड़ने और बेनकाब करने की कोशिश करेंगी.

सीएम चन्नी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की

मुख्यमंत्री ने लोगों से शांति, सद्भाव, भाईचारे और धार्मिक सहिष्णुता के मूल्यों के प्रति भरोसा बनाए रखने के साथ संयम बरतने का आह्वान किया. चन्नी ने कहा कि उनकी सरकार मामले की तह तक जाने के लिए गहन जांच के लिए प्रतिबद्ध है ताकि इस कृत्य के पीछे के असली साजिशकर्ताओं का पर्दाफाश हो सके.

वहीं, घटना की निंदा करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह ने कहा, मैं दरबार साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब को अपवित्र करने के प्रयास की कड़ी निंदा करता हूं. मैं चरणजीत सिंह चन्नी सरकार से भी मांग करता हूं कि वह मामले को तुरंत सीबीआई को सौंपे ताकि सच्चाई सामने आ सके. उन्होंने कहा कि सीबीआई जांच में सच्चाई का पता चलेगा कि वह व्यक्ति कौन था, उसकी मंशा क्या थी और उसके पीछे के लोग कौन थे. उन्होंने लोगों से चन्नी सरकार पर मामले को सीबीआई को सौंपने का दबाव बनाने की अपील की.

सिंह ने कहा, मैं गृह मंत्री अमित शाह से अपील करता हूं कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को निष्पक्ष जांच के लिए दरबार साहिब में 'बेअदबी' के मामले को तुरंत सीबीआई को सौंपने के लिए राजी करें ताकि इस उदाहरण का इस्तेमाल पंजाब में शांति भंग करने के लिए नहीं किया जाना चाहिए.

बता दें कि शनिवार शाम अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब को अपवित्र करने की कोशिश करने के बाद एक व्यक्ति की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार, आरोपी जंगला पार कर गुरुग्रंथ साहिब के पास पहुंच गया था. मगर उसे रोक लिया गया.

डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह ने की बैठक

डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा ने स्वर्ण मंदिर में अभद्रता के मामले में अमृतसर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद रंधावा ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. साजिश के तहत यहां आया युवक, जो सीधे कृपाण (तलवार) पकड़ने चला गया.

डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह ने की बैठक

रंधावा ने कहा, व्यक्ति की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन हम सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रहे हैं. जल्द पता चल जाएगा कि वह कहां से आया था. रंधावा ने कहा कि उनकी मौत के बाद यह भी राज रह गया कि वह यह सब किस इरादे से कर रहा था, लेकिन फिर भी हम जांच कर रहे हैं और सच्चाई जल्द ही सामने आ जाएगी. आरोपी का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और उसके पास से कोई मोबाइल फोन या आईडी कार्ड नहीं मिला है.

पंजाब को अस्थिर करने की कोशिश

सुखजिंदर रंधावा ने कहा कि हमने तय किया है कि गुरुद्वारों में लगे सीसीटीवी को पुलिस और एसजीपीसी के अधिकारी चेक करेंगे ताकि दोबारा ऐसी घटना न हो. रंधावा ने कहा कि बाहरी एजेंसियां ​​पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिश कर रही हैं, जिसे हम नहीं होने देंगे.

केंद्र को पत्र

केंद्र को पत्र

पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा, 2018 में, राज्य सरकार ने गुरु ग्रंथ साहिब, भगवद गीता, कुरान और बाइबिल को चोट, क्षति या अपमान करने वाले को धारा 295A के तहत न्यूनतम 10 साल की कैद करने का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा था. मैं इसके बारे में फिर से भारत सरकार को लिखूंगा.

अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

पंजाब के अमृतसर में शनिवार को स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) में बेअदबी के प्रयास मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 295-A और 307 आईपीसी के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. घटना के समय ड्यूटी पर मौजूद सेवादार सदा सिंह के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.

एसीपी संजीव कुमार ने आज सुबह कहा, 'कल की घटना के बाद, हमने यहां (स्वर्ण मंदिर में) सुरक्षा व्यवस्था की है. कई संगत सप्ताहांत पर आते हैं. स्थिति शांतिपूर्ण है.'

डीएसपी परमिंदर सिंह ने बताया कि शाम के पाठ के समय एक व्यक्ति हरमंदिर साहिब में घुसा और उसने गुरु जी के सिरी साहिब (तलवार) को उठा लिया. एसजीपीसी की टास्क फोर्स ने उसे तुरंत पकड़ लिया और उसे ले जाते समय संगत ने मारा, जिसके कारण उसकी मौत हो गई, उस व्यक्ति की उमर 20 से 25 साल के बीच में हैं और उसको सिविल हॉस्पिटल अमृतसर में भेज दिया गया है.

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी

CM चन्नी ने जांच के निर्देश दिये

पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी का प्रयास करने के लिए सबसे दुर्भाग्यपूर्ण और जघन्य कृत्य की कड़ी निंदा की. सीएम ने राज्य पुलिस अधिकारियों को इस कायराना हरकत के पीछे के असली मकसद और असली साजिशकर्ताओं को लेकर पूरे मामले की गहन जांच करने का निर्देश दिये. सीएम ने एसजीपीसी अध्यक्ष को भी फोन किया और मामले की तह में जाने के लिए अपनी सरकार के पूर्ण समर्थन और सहयोग का आश्वासन दिया.

केजरीवाल ने घटना की निंदा की

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'आज श्री दरबार साहिब में हुई बेअदबी की घटना बेहद दुखदायी है. सब लोग सदमे में हैं. ये बहुत बड़ी साज़िश हो सकती है. दोषियों को सख़्त से सख़्त सजा मिले.

सिरसा ने घटना के पीछे बताया साजिश

वहीं, भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि यह एक बहुत बुरी घटना है और ऐसी घटनाओं के पीछे साजिश है. कुछ दिन पहले भी बेअदबी की घटना सामने आई थी, जिसको लेकर मैंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की है और उन्होंने इस बात को लेकर दुख प्रकट आया और कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी.

Last Updated :Dec 19, 2021, 10:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.