ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में TMC नेता पर हथियारबंद बदमाशों ने चलाई गोली, हालत गंभीर - Shoot Out At Sitalkuchi

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 17, 2024, 4:27 PM IST

Shoot Out At Sitalkuchi: शीतलकुची में हथियारबंद लोगों ने रात के अंधेरे में तृणमूल पंचायत प्रमुख अनिमेष रॉय को गोली मार दी. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें कूचबिहार रेफर कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

Shoot Out At Sitalkuchi
पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में TMC नेता पर हथियारबंद बदमाशों ने चलाई गोली (ETV Bharat)

कूचबिहार: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच पश्चिम बंगाल में लगातार हो रही आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही. कूचबिहार जिले के शीतलकुची में तृणमूल पंचायत प्रमुख अनिमेष रॉय को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया है. बता दें, वह लालाबाजार ग्राम पंचायत के तृणमूल कांग्रेस के प्रमुख है. जानकारी के मुताबिक, लालाबाजार ग्राम पंचायत के मुखिया अनिमेष राय गुरुवार की देर रात घर लौट रहे थे. उसी वक्त उन पर गोलियां चलाई गईं, उनके पैर में गोली लगी. गोली लगने के कारण वह गंभीर रुप से जख्मी हो गए. जिसके बाद उन्हें शीतलकुची प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.

मामले की गंभीरता को देखते हुए, वहां से उसे कूचबिहार रेफर कर दिया गया है. फिलहाल उनका कूचबिहार के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि मुखिया पर किसने और क्यों गोली चलायी. हथियारबंद लोगों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. घटना के संदर्भ में एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि घायलों के घर के लोगों से बात करने पर कुछ खास पता नहीं चल रहा है. लेकिन अपराधियों की तलाश शुरू कर दी गई है. जल्द ही सभी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

इधर, चुनावी माहौल के बीच पंचायत प्रमुख पर हमले की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है. तृणमूल और बीजेपी एक-दूसरे पर उंगली उठा रहे हैं. राज्य में सत्ता पक्ष और विपक्ष में लगातार तीखी नोकझोक देखने को मिल रही है.

ये भी पढ़ें-


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.