ETV Bharat / city

गर्मियों में पक्षियों को राहत देने का प्रयास, पार्कों में लगाए जा रहे पानी-खाने के स्टैंड

author img

By

Published : Jun 7, 2022, 6:13 PM IST

पानी और खाने के स्टैंड
पानी और खाने के स्टैंड

दिल्ली में लगातार पड़ती चिलचिलाती गर्मी से पक्षियों को बचाने के लिए जहांगीरपुरी के सभी पार्कों में पानी और खाना देने के लिए स्टैंड लगाए जा रहे हैं. साथ ही सबसे अपने घर की छत और पार्कों में पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करने की अपील भी की जा रही है.

नई दिल्ली : जहांगीरपुरी के सभी पार्कों में गर्मी में पक्षियों को पानी और खाना देने के लिए स्टैंड लगाए जाएंगे. निगम द्वारा इन स्टैंड को लगाकर सभी पार्कों में पक्षियों के लिए उचित व्यवस्था की जाएगी. स्थाई समिति सदस्य अजय शर्मा जहांगीरपुरी इलाके के सभी पार्कों में स्टैंड लगाते दिखे. साथ ही उन्होंने सभी से अपने घर की छत और पार्कों में पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करने की अपील की.

दरअसल हर पार्क में इसी तरीके से स्टैंड लगाया जा रहा है, जिसमें उन पक्षियों के खाने के लिए प्रबंध है. साथ ही साथ बोतल को काटकर पीने का पानी भी स्टैंड में रखा गया है. इससे जो पक्षी यहां पर आएंगे वह इस गर्मी से बचने के लिए अपनी प्यास भी बुझा सकते हैं. इस काम को स्थाई समिति सदस्य अजय शर्मा द्वारा किया जा रहा है और हर पार्क में इसी तरीके के स्टैंड पक्षियों के लिए रखे जा रहे हैं. साथ ही स्थाई समिति सदस्य अजय शर्मा ने लोगों से अपील भी की है कि हर कोई अपने घर की छत पर कम से कम एक बर्तन में पानी जरूर रखें, जिससे पक्षी इस चिलचिलाती गर्मी से बच सके और अपनी प्यास बुझा सके, क्योंकि मौजूदा हालात में गर्मी के कारण कई बार पक्षियों की मौत होती है. कई पक्षी तो विलुप्त होते जा रहे हैं और चिड़िया दिखना बंद हो चुकी हैं. ऐसे में उनकी रक्षा करना भी इंसान की जिम्मेदारी है, जिससे उनका जीवन भी बचा रहे और कुदरत की दी हुई यह सुंदर सी देन सुरक्षित रह सके.

पानी और खाने के स्टैंड
इस तरीके की पहल अब से कई समय पहले करनी चाहिए, लेकिन कहते हैं देर आए दुरुस्त आए. अगर अभी भी हर कोई अपने अपने घर की छत पर पक्षियों के लिए पानी रखना शुरू कर दें, तो कई ऐसे पक्षी है जो गर्मी की मार से बच सकते हैं. जहांगीरपुरी इलाके के पार्कों में तो इस तरीके के स्टैंड लगाए जा रहे हैं और अपील भी की जा रही है कि हर कोई अपने घर की छत पर एक बर्तन में पानी भर के रखे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.