ETV Bharat / city

विराट कोहली ने भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ी, पढ़िये top10 @ 9 PM

author img

By

Published : Jan 15, 2022, 8:57 PM IST

top 10 @ 9 PM
top 10 @ 9 PM

रात नाै बजे तक की 10 बड़ी खबराें में पढ़िये क्रिकेटर विराट कोहली ने भारत के टेस्ट कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया है. शनिवार को उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी. चुनाव आयोग ने 22 जनवरी तक मतदान वाले राज्यों में चुनावी रैलियों और रोड शो पर रोक (Assembly elections rallies roadshows ban till January 22) लगा दी है.दिल्ली में कोविड-19 के नए मामले 20,718 सामने आए हैं. जबकि 30 लोगों की मौत भी हुई है.

  • विराट कोहली ने भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ी

क्रिकेटर विराट कोहली ने भारत के टेस्ट कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया है. शनिवार को उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी. बता दें, विराट पहले ही भारतीय वनडे और टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ चुके हैं.

  • विधानसभा चुनाव : रैली और रोड शो पर पाबंदी 22 जनवरी तक बढ़ी

चुनाव आयोग ने 22 जनवरी तक मतदान वाले राज्यों में चुनावी रैलियों और रोड शो पर रोक (Assembly elections rallies roadshows ban till January 22) लगा दी है. साथ ही चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को अधिकतम 300 व्यक्तियों या 50% हॉल की क्षमता के साथ इनडोर बैठकें आयोजित करने की अनुमति दी है.

  • चुनाव लड़ने वाले किसान संघ होंगे बाहर, सरकार को भी 1 फरवरी का अल्टीमेटम : संयुक्त किसान मोर्चा

हरियाणा के सोनीपत में कुंडली बॉर्डर (Kundli Border in Haryana's Sonepat) पर शनिवार को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक (samyukt kisan morcha meeting) हुई. इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए. किसान आंदोलन स्थगित (Farmer's movement suspended) होने के बाद संयुक्त किसान मोर्चा की ये पहली बैठक थी.

  • Corona Update : दिल्ली में 24 घंटे में 20 हजार से ज्यादा केस, पाजिटिविटी रेट 30 के पार

राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण (corona report of delhi) के हालात भयावह होते जा रहे हैं. लेकिन शनिवार को कोरोना के मामले में थोड़ी कमी आई है. दिल्ली में कोविड-19 के नए मामले 20,718 सामने आए हैं. जबकि 30 लोगों की मौत भी हुई है.

  • Hate speech issue: वसीव रिजवी की जमानत खारिज, अनशन की जगह अब सत्याग्रह करेंगे संत

जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी (Jitendra Narayan Tyagi aka Wasim Rizvi) की जमानत याचिका को सीजेएम हरिद्वार की अदालत ने खारिज कर दिया है. अब वसीम रिजवी के वकील सत्र न्यायालय में अपील करेंगे. वहीं त्यागी की जमानत खारिज होने की खबर के बाद अनशन पर बैठे संतों की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्होंने अनशन समाप्त कर, सत्याग्रह शुरू कर दिया है.

  • दिल्ली का 'कार राजा'- इसके कारनामे पढ़कर हैरान रह जाएंगे आप

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो अपने शौक को पूरा करने लिए चोरी करता था. आरोपी ने कार चोरी करते हुए एक साल के अंदर 100 से ज्यादा गाड़ियां चोरी की है.

  • सिंगर हनी सिंह के खिलाफ दायर घरेलू हिंसा मामले में सुनवाई टली

सिंगर हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार ने गायक के खिलाफ घरेलू हिंसा (domestic violence case filed against singer Honey Singh) का मामला दर्ज कराया था. याचिका में हनी सिंह से दस करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की थी. इस मामले की सुनवायी आज हाेनी थी.

  • UP Elections : सपा प्रत्याशी नाहिद हसन गिरफ्तार, सीएम योगी पर साधा निशाना

उत्तर प्रदेश पुलिस ने कैराना से सपा प्रत्याशी और वर्तमान विधायक नाहिद हसन (sp candidate nahid hasan arrested) को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, सपा विधायक गैंगेस्टर एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में वांछित चल रहे थे.

  • हरियाणा में सिर्फ कोविड टीका लगवाने वाले बच्चों को स्कूल में मिलेगी एंट्री

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने कहा है कि 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के जिन बच्चों को वैक्सीन नहीं लगी होगी, उन्हें स्कूल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.

  • दिल्ली NCR में अगले चार दिनों तक छाया रहेगा घना कोहरा

दिल्ली में मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिनों तक दिल्ली में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है.

  • शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम को मिला धमकी भरा पत्र, अंत में लिखा तालिबान

जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम को धमकी भरा पत्र मिला है. पत्र कविता के रूप में लिखा गया है. शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम को धमकी वाले पत्र के अंत में तालिबान लिखा है. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.