ETV Bharat / city

दिल्ली में गैंगरेप- युवती के काटे बाल, कालिख पोत सड़कों पर घुमाया

author img

By

Published : Jan 27, 2022, 11:48 AM IST

Updated : Jan 27, 2022, 1:03 PM IST

दिल्ली के शाहदरा जिले के कस्तूरबा नगर में युवती के बाल काटकर उसकी जमकर पिटाई की गई. साथ ही उसके चेहरे पर कालिख पोत, चप्पलों की माला पहनाकर मोहल्ले में घुमाया गया. महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने आरोप लगाया है कि लड़की के साथ गैंगरेप किया गया. उस दौरान दूसरी औरतें आरोपियों को उसके साथ गैंगरेप किए जाने के लिए उकसा रही थीं.

दिल्ली के शाहदरा जिला में युवती के साथ हैवानियत
दिल्ली के शाहदरा जिला में युवती के साथ हैवानियत

नई दिल्ली : शाहदरा जिले के कस्तूरबा नगर में एक युवती के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है. मामले में कुछ लोगों ने पीड़ित युवती के बाल काटकर, उसके चेहरे पर कालिख पोत दी. उसके बाद पीड़ित युवती को जमकर पीटा. उसे चप्पलों की माला पहना कर मोहल्ले में घुमाया. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बताया जा रहा है कि कस्तूरबा नगर में सोमवार को एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. मृत युवक के परिजनों ने आरोप लगाया कि इलाके में ही रहने वाली एक युवती ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था, जिसकी वजह से युवक ने आत्महत्या की. इससे गुस्साए युवक के परिजनों ने लड़की को उसके घर से उठाकर कस्तूरबा नगर लाए. वहां युवती के पहले बाल काटे, उसके चेहरे पर कालिख पोती और चप्पल की माला पहनाकर उसे मोहल्ले में घुमाया. इस दौरान उसके साथ मारपीट भी की गई.

दिल्ली के शाहदरा जिला में युवती के साथ हैवानियत

मामला संज्ञान में आने के बाद दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पीड़ित युवती से मुलाकात की. पीड़िता से मुलाकात के बाद स्वाति मालीवाल से कहा कि कस्तूरबा नगर में 20 साल की युवती का अवैध शराब बेचने वालों ने गैंगरेप किया. उसे गंजा कर, चप्पल की माला पहनाकर पूरे इलाके में मुंह काला करके घुमाया भी गया.

मामले में महिला आयोग की तरफ से दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया जा रहा है. साथ ही सभी अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग के साथ परिवार को सुरक्षा देने के लिए भी कहा गया है.

महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को दिया नोटिस.
महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को दिया नोटिस.

मामले में दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भी बयान आया है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर इस घटना को बेहद शर्मनाक बताया. साथ ही कहा है कि 'अपराधियों की इतनी हिम्मत हो कैसे गई? केंद्रीय गृहमंत्री जी और उपराज्यपाल जी से मैं आग्रह करता हूं कि पुलिस को सख़्त एक्शन लेने के निर्देश दें, क़ानून व्यवस्था पर ध्यान दें. दिल्लीवासी इस तरह के जघन्य अपराध और अपराधियों को किसी भी क़ीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे.'

दिल्ली सीएम केजरीवाल का ट्वीट
दिल्ली सीएम केजरीवाल का ट्वीट


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated :Jan 27, 2022, 1:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.