ETV Bharat / city

देश में आए सवा दो लाख कोरोना केस, पढ़िए सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jan 30, 2022, 11:11 AM IST

top-important-news-of-delhi-and-india-on-etv-bharat
top-important-news-of-delhi-and-india-on-etv-bharat

24 घंटे में 2,34,281 नए मामले, 893 मौतें दर्ज, योगी आदित्यनाथ बनकर PSU को भेजा मेल, लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के 5 आतंकी ढेर, Mann Ki Baat के प्रसारण में आज होगी आधे घंटे की देरी जैसी सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें पढ़िए...

Corona Update: 24 घंटे में 2,34,281 नए मामले, 893 मौतें दर्ज

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,34,281 नये मामले आए हैं. वहीं, कोरोना से पिछले 24 घंटे में 893 लोगों ने दम तोड़ा है. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई है. रविवार सुबह आठ बजे जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, वर्तमान में देश में 18,84,937 सक्रिय मामले हैं. वहीं, दैनिक पॉजिटिविटी रेट 14.50 प्रतिशत है.

योगी आदित्यनाथ बनकर PSU को भेजा मेल, 6 साल बाद गिरफ्तार

पब्लिक सेक्टर यूनिट्स से विज्ञापन लेने के लिए एक शख्स ने योगी आदित्यनाथ बनकर (arrested for impersonating as yogi adityanath) फर्जी ईमेल आईडी से PSU को मेल भेज दिया. मामले का पता चलने पर FIR दर्ज की गई, लेकिन आरोपी फरार हो गया. अब छह साल बाद दिल्ली पुलिस ने उसे भुवनेश्वर से गिरफ्तार किया है.

DU की चेतावनी: ऑनलाइन कक्षा के दौरान अश्लील संदेश पोस्ट करने पर होगी कड़ी कार्रवाई

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने ऑनलाइन कक्षाओं के दौरान अश्लील संदेश (obscene messages during online classes) या टिप्पणी करने वाले विद्यार्थियों के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी दी है. विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर दफ्तर से इस संबंध में परामर्श जारी किया गया है. परामर्श में कहा गया है कि ऑनलाइन कक्षाओं में अश्लील संदेश या टिप्पणी करने वाले विद्यार्थियों का दाखिला तक रद्द किया जा सकता है.

जम्मू कश्मीर: पिछले 12 घंटे में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के 5 आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर में पिछले 12 घंटे में सुरक्षाबलों के साथ हुई दो अलग- अलग मुठभेड़ों में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के पांच आतंकी मारे गये. IGP कश्मीर की ओर दी गयी जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर में पिछले 12 घंटों में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के पांच पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए. मारे गए आतंकवादियों में जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर आतंकवादी जाहिद वानी और एक पाकिस्तानी आतंकवादी भी शामिल है. उन्होंने कहा है कि जम्मू कश्मीर में पिछले 12 घंटे में दो मुठभेड़ हुए जिसमें इन खूंखार आतंकवादियों को मार गिराया गया है.

Mann Ki Baat के प्रसारण में आज होगी आधे घंटे की देरी, जाने वजह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'मन की बात' कार्यक्रम (Man Ki Baat Of PM Narendra Modi) हर महीने के अंतिम रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे प्रसारित होता है. लेकिन आज (30 जनवरी) इस कार्यक्रम के प्रसारण में आधे घंटे की देरी होगी. इस महीने पीएम मोदी का 'मन की बात' संबोधन (PM Modi Mann Ki Baat address) पूर्वाह्न 11 बजे के बजाय पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे प्रसारित किया जाएगा. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रविवार को यह जानकारी दी.

पद्म श्री बाबा इकबाल सिंह का निधन, राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने जताया शोक

सामाजिक कार्यकर्ता और पद्मश्री से सम्मानित बाबा इकबाल सिंह का शनिवार को हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में निधन हो गया. वह 96 वर्ष के थे. जिले के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि सिंह ने सिरमौर जिले के बारू साहिब में अंतिम सांस ली. उन्होंने बताया कि वह पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे और करीब एक महीने से पंजाब के मोहाली के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे.

#DelhiPollutionUpdate : फिर खराब हुई दिल्ली की आबोहवा, AQI पहुंचा 257

दिल्ली-NCR में प्रदूषण के स्तर में एक बर फिर से वृद्धी हुई है. दिल्ली का वायु प्रदूषण का स्तर (Delhi Pollution Level) 'खराब' क्षेणी में दर्ज किया गया है. दिल्ली का AQI 257 दर्ज किया गया है. दिल्ली के विभिन्न इलाकों में प्रदूषण का स्तर अलग-अलग दर्ज किया गया है. वहीं एनसीआर क्षेत्र की बात करें तो गाजियाबाद का AQI 212, नोएडा का AQI 208, फरीदाबाद का AQI 281 और गुरुग्राम का AQI 225 दर्ज किया गया है.

Mahatma Gandhi Death Anniversary: गांधी स्मृति भवन में बापू काे दी जाएगी श्रद्धांजलि

दिल्ली का बिड़ला भवन जिसे अब गांधी स्मृति भवन कहा जाता है, यहीं पर एक सिरफरे ने 30 जनवरी, 1948 को गाेली मारकर बापू की हत्या कर दी थी. इसी स्थान पर महात्मा गांधी ने अपने जीवन के आखिरी 144 दिन बिताए थे. हर साल 30 जनवरी को शहीद दिवस के रूप में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनायी जाती है.

शाहदरा गैंगरेप केस: जांच के लिए एसआईटी का गठन

शाहदरा जिला के विवेक विहार थाना अंतर्गत कस्तूरबा नगर में युवती के साथ यौन शोषण और बर्बरता के मामले में पुलिस ने एफआईआर में दर्ज सभी नामजद आरोपियों को पकड़ लिया है. जिसमें 8 महिला और तीन नाबालिग लड़के शामिल हैं. इसके अलावा पुलिस ने एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने युवती के अपहरण में इस्तेमाल ऑटो भी बरामद कर ली है.

उत्तर प्रदेश चुनाव : निर्वाचन आयोग ने Exit Polls पर लगाई रोक

निर्वाचन आयोग ने एग्जिट पोल (Exit Polls) को लेकर बड़ा फैसला किया है. आयोग ने उत्तर प्रदेश में विधानसभ चुनाव को लेकर किसी भी तरह के एग्जिट पोल पर प्रतिबंध लगा दिया है. आयोग के मुताबिक, 10 फरवरी सुबह 7 बजे से 7 मार्च शाम 6:30 बजे तक प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के एग्जिट पोल के परिणाम का प्रकाशन या प्रचार प्रसार करना प्रतिबंधित रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.