ETV Bharat / city

दिल्ली में चक्का जाम, पढ़िए 7 बजे की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Jan 3, 2022, 7:19 PM IST

delhi top 10
top 10 delhi

दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति को लेकर बीजेपी ने शहर भर में चक्का जाम किया हुआ है. वहीं केजरीवाल का उत्तराखंड में एलान, पूर्व सैनिकों को देंगे सरकारी नौकरी. पढ़िए दिल्ली और देश की 10 बड़ी खबरें.

  • दिल्ली में चक्का जाम: केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति के विरोध में बीजेपी का प्रदर्शन

दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के विरोध में बीजेपी ने चक्का जाम कर पूरी दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस कर्मियों ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया.

  • केजरीवाल का उत्तराखंड में एलान, पूर्व सैनिकों को देंगे सरकारी नौकरी, शहादत पर मिलेंगे 1 करोड़

देहरादून के परेड ग्राउंड में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नवपरिवर्तन सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पूर्व सैनिकों को नौकरी देने का वादा किया.

  • हद हो गई! पहले 'सुली डील्स' अब 'बुल्ली बाई', DCW की पुलिस व साइबर सेल को फटकार

पहले 'सुली डील्स' अब 'बुल्ली बाई' के जरिए मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरें एक एप पर अश्लील और अवैध तरीके से लगाकर मुस्लिम महिलाओं की बोली लगाई गई. जिसका संज्ञान लेते हुए दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस के साथ ही साइबर सेल को फटकार लगाते हुए तलब किया है.

  • सत्येंद्र जैन बोले- दिल्ली में 84 फीसदी ओमीक्रोन के केस, आज चार हजार के पार होंगे कोरोना के नए मामले

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 और ओमीक्रोन के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं. लेकिन आज के हेल्थ बुलेटिन में कोविड-19 के केस चार हजार से अधिक आ सकते हैं.

  • बीजेपी का हमेशा से शराब माफिया से नाता रहा है: मनीष सिसोदिया

दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ बीजेपी के "चक्का जाम" पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर निशाना साधा है.

  • दिल्ली में सरकारी सीसीटीवी : मुख्यमंत्री के दावों से 50 फीसदी भी नहीं लगे हैं कैमरे

दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal Government) ने भाजपा को अपने ऊपर हमला करने का एक और मौका दे दिया है. दरअसल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली में अब तक दो लाख 75 हजार सीसीटीवी कैमरे (cctv camera in delhi) लगाए जा चुके हैं. जबकि विधानसभा में निर्माण विभाग के मंत्री सत्येंद्र जैन ने बयान दिया है कि दिल्ली में अभी तक सिर्फ एक लाख 33 हजार 278 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

  • कुत्ते के साथ अनैतिक हरकत में बुजुर्ग गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र से एक हैरान और शर्मसार करने का मामला सामने आया है. यहां 60 साल के बुजुर्ग ने कुत्ते के साथ अनैतिक हरकत की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

  • दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ BJP का प्रदर्शन, अक्षरधाम इलाके में भारी जाम

दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम कर प्रदर्शन किया. यह वीडियो अक्षरधाम मंदिर के पास का है.

  • नवजोत सिंह सिद्धू का ऐलान, 5वीं, 10वीं और 12वीं पास करने वाली छात्राओं को 'इनाम' देगी कांग्रेस

पंजाब के युवा वोटरों को रिझाने के लिए अब कांग्रेस ने वादे का पिटारा खोला है. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने छात्राओं को आर्थिक मदद देने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि 5वीं, 10वीं और 12वीं पास करने वाली छात्राओं को कांग्रेस एकमुश्त रकम देगी.

  • आदेश गुप्ता हिरासत से छूटे, बोले- नई आबकारी नीति वापस नहीं ली तो और बड़ा होगा आंदोलन

चक्का जाम कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं का नेतृत्व कर रहे आदेश गुप्ता को पुलिसकर्मियों ने हिरासत में ले लिया था और उन्हें पांडव नगर थाना लेकर गई थी. करीब एक घंटे में हिरासत में रखने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.