ETV Bharat / city

दिल्ली में सरकारी सीसीटीवी : मुख्यमंत्री के दावों से 50 फीसदी भी नहीं लगे हैं कैमरे

author img

By

Published : Jan 3, 2022, 1:54 PM IST

Updated : Jan 3, 2022, 4:07 PM IST

दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal Government) ने भाजपा को अपने ऊपर हमला करने का एक और मौका दे दिया है. दरअसल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली में अब तक दो लाख 75 हजार सीसीटीवी कैमरे (cctv camera in delhi) लगाए जा चुके हैं. जबकि विधानसभा में निर्माण विभाग के मंत्री सत्येंद्र जैन ने बयान दिया है कि दिल्ली में अभी तक सिर्फ एक लाख 33 हजार 278 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

cctv camera in delhi
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार (Aam Aadmi Party Government) के कार्यकाल में अभी तक सिर्फ एक लाख 33 हजार 278 सीसीटीवी कैमरे (cctv camera in delhi) लगाए गए हैं. सोमवार को दिल्ली विधानसभा सत्र (Delhi assembly session) में यह जानकारी लोक निर्माण विभाग के मंत्री सत्येंद्र जैन (delhi minister satyendra Jain) ने दी है. जबकि बीते माह तीन दिसंबर को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया था कि राजधानी में सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली सरकार द्वारा अभी तक 2 लाख 75 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं.

विधानसभा सत्र के दौरान बीजेपी विधायक अभय वर्मा (BJP MLA Abhay Verma) ने सरकार से जानकारी मांगी कि अभी तक दिल्ली में कितने सीसीटीवी कैमरे (cctv camera in delhi) लगाए गए हैं? इस सवाल के जवाब में मंत्री सत्येंद्र जैन (delhi minister satyendra Jain) ने कहा कि दिल्ली में अभी तक एक लाख 33 हजार 278 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं. मंत्री के इस जवाब पर बीजेपी विधायक अभय वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (cm arvind kejriwal) तो कहते हैं कि दिल्ली में दो लाख 75 हजार कैमरे लग चुके हैं और दिल्ली सरकार आने वाले वर्षों में 1.40 लाख और सीसीटीवी कैमरे लगाने जा रही है.

तीन दिसंबर को केजरीवाल का दावा
बीजेपी विधायक के इस सवाल के बाद भी मंत्री सत्येंद्र जैन (delhi minister satyendra Jain) ने दोहराया कि अभी तक एक लाख 33 हजार 278 कैमरे ही लगाए गए हैं. तीन दिसंबर को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (cm arvind kejriwal) ने डिजिटल प्रेस कांफ्रेंस कर सीसीटीवी कैमरों के सम्बंध में जानकारी दी थी. मुख्यमंत्री ने कहा था कि दिल्ली में पिछले सात साल में दो लाख 75 हजार सीसीटीवी कैमरे (cctv camera in delhi) लगाए जा चुके हैं. पूरी दुनिया में प्रति स्क्वायर किलोमीटर में लगे कैमरों के पैमाने पर दिल्ली नंबर वन पर है. उन्होंने यह भी कहा था कि हम लंदन, न्यूयॉर्क, पेरिस जैसी सभी जगहों से आगे हैं. भारत के शहरों से इसकी तुलना करें तो दिल्ली में सीसीटीवी कैमरों की संख्या चेन्नई से तीन गुना तो मुंबई से 11 गुना ज्यादा है.
दिल्ली में सीसीटीवी पर बीजेपी की प्रतिक्रिया

ये भी पढ़ें : दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू, सदन की कार्यवाही स्थगित

केजरीवाल ने कहा था कि इन कैमरों की वजह से यहां महिलाएं सुरक्षित महसूस करती हैं और पुलिस को मामले सुलझाने में मदद मिलती है. अब दूसरे चरण में सरकार एक लाख 40 हजार कैमरे और लग रहे हैं. इसके बाद दिल्ली में कुल सीसीटीवी कैमरों (cctv camera in delhi) की संख्या 4 लाख 15 हजार कैमरे हो जाएगी. उन्होंने कहा था कि दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे (cctv camera in delhi) लगाने में बहुत परेशनियां भी आयीं, हमें धरना तक देना पड़ा. हालांकि, अब ये परेशानियां दूर हो चुकी हैं. मुख्यमंत्री ने बताया कि कैमरे लगाने के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड काम कर रही है और जिन कैमरों का प्रयोग दिल्ली में हो रहा है, इनकी क्वालिटी बहुत शानदार है.

cctv camera in delhi
दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे की संख्या

ये भी पढ़ें : आदेश गुप्ता हिरासत से छूटे, बोले- नई आबकारी नीति वापस नहीं ली तो और बड़ा होगा आंदोलन

दिल्ली के दो विधानसभा क्षेत्र मुस्तफाबाद और विश्वास नगर ऐसे विधानसभा क्षेत्र हैं जहां बीते सात सालों में एक भी कैमरा नहीं लगा है. वहीं पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र एकमात्र ऐसी विधानसभा है जहां सर्वाधिक 2 हजार 833 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

cctv camera in delhi
दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे की संख्या
सरकार की मानें तो दिल्ली में लगे सीसीटीवी कैमरे अगर खराब होते हैं तो कमांड सेंटर में अलार्म बजता है. जिन लोगों के नंबर सेव हैं, उनके पास मैसेज पहुंच जाते हैं. 30 दिन की लाइव फीडिंग होती है और अधिकार प्राप्त लोग इसे फोन पर भी देख सकते हैं.
Last Updated : Jan 3, 2022, 4:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.