ETV Bharat / city

दिल्ली में चक्का जाम: केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति के विरोध में बीजेपी का प्रदर्शन

author img

By

Published : Jan 3, 2022, 6:30 PM IST

दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के विरोध में बीजेपी ने चक्का जाम कर पूरी दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस कर्मियों ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया.

dl_wd_01_raja garden chakka jaam_vis_dl10013
dl_wd_01_raja garden chakka jaam_vis_dl10013

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार की नई एक्साइज पॉलिसी के खिलाफ बीजेपी सड़कों पर उतर आई है. भाजपा ने केजरीवाल की नई शराब नीति के खिलाफ सोमवार को चक्का जाम किया. दिल्ली बीजेपी ने दिल्ली के कई इलाकों में चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया.

वेस्ट दिल्ली के राजा गार्डन मुख्य चौक पर बीजेपी का प्रदर्शन

वेस्ट दिल्ली के राजा गार्डन मुख्य चौक पर भी बीजेपी ने चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन किया और दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वेस्ट जिले की महिला मोर्चा की पदाधिकारियों के साथ-साथ काफी संख्या में महिला कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और केजरीवाल सरकार पर इस शराब ठेके को खोले जाने को लेकर महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े सवाल उठाए इस धरना प्रदर्शन में वेस्ट जिले के जिला अध्यक्ष सचिन भसीन पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश खन्ना स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन कर्नल बी के ओबेरॉय शामिल हुए.

राजा गार्डन चौक पर बीजेपी का प्रदर्शन.

चक्का जाम के दौरान रिंग रोड पर एक तरफ से दूसरी तरफ जाने वाली गाड़ियों का लंबा जाम लग गया. वहीं दूसरी तरफ नजफगढ़ रोड पर भी गाड़ियों की कतार लग गई, हालांकि जिले के एडिशनल डीसीपी सहित पुलिस और सीआईएसफ के जवानों ने मोर्चा संभाल रखा था और उनकी भरसक कोशिश थी कि जाम जल्द से जल्द खुल जाए.

पीरागढ़ी में अर्थी निकालकर किया विरोध

बाहरी दिल्ली के पीरागढ़ी चौक पर भी बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. यहां चौराहे पर हाथ में तख्ती, झंडा लिए नारेबाजी करते रहे. विरोध में यहां पर केजरीवाल सरकार की अर्थी यात्रा भी निकाली गई. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि शराब की इस नीति से दिल्ली में दलदल हो जाएगा. लोग शराब के आदी हो जाएंगे.

बाहरी दिल्ली के पीरागढ़ी चौक पर बीजेपी ने दिल्ली सरकार की निकाली अर्थी.

शराब के चक्कर में लोगों का घर बर्बाद होना शुरू हो जाएगा. जैसा कि कई जगह देखने को मिल रहा है. शराब के चक्कर में लोग एक दूसरे की जान तक ले रहे हैं. ऐसे में केजरीवाल सरकार को इस शराब नीति को वापस लेना चाहिए. इसके लिए बीजेपी लगातार पिछले काफी समय से अलग-अलग इलाकों में विरोध कर रही है, लेकिन उस पर दिल्ली सरकार ने कोई संज्ञान नहीं लिया, इसलिए मजबूरन सड़क पर उतरना पड़ा.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में बीजेपी का प्रदर्शन

उत्तर पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में बीजेपी ने चक्का जाम कर केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति का विरोध किया. इस दौरान जाम में कई एंबुलेंस फंसी रहीं, जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

नवीन शाहदरा जिला अध्यक्ष मास्टर विनोद का कहना था कि केजरीवाल सरकार ने जिस तरीके से राजधानी दिल्ली में हर वार्ड में तीन ठेके खोलने का ऐलान किया था और जगह-जगह ठेके खुले गए हैं हम इन ठेकों को बंद कराने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन में घंटों तक वाहन चालक जाम में फंसे रहे. गुस्साए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने डीटीसी बसों के पहियों में पंचर कर दिये. क्रेन द्वारा डीटीसी बसों को सड़क से हटाया गया. चक्का जाम का असर सुबह 9:00 बजे से कई घंटों तक चलता रहा. वाहन चालकों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना उठाना पड़ा.

दिल्ली के साउथ एक्स रिंग रोड किया जाम

ये तस्वीर राजधानी दिल्ली के साउथ एक्स रिंग रोड की है. जहां पर देखा जा सकता है सोमवार को बीजेपी के कई निगम पार्षद चेयरमैन एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय चक्का जाम में शामिल हुए. वहीं कई किलोमीटर देखने को मिला लोगों को तकलीफ और दिक्कतों का भी सामना करना पड़ा.

साउथ एक्स रिंग रोड पर बीजेपी का चक्का जाम.

बीजेपी की निगम पार्षद डॉ नंदिनी शर्मा, शिखा राय,सीमा भूपेंद्र मलिक, एसडीएमसी चेयरमैन सुभाष बढ़ाना, सहित हजारों की संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता ने प्रदर्शन किया. बसों से अलग-अलग जगह से बीजेपी के कार्यकर्ता सोमवार को साउथ एक्स में रिंग रोड पर इकट्ठे हुए. ईटीवी भारत से बात करते हुए बीजेपी के युवा नेता करण बांका ने बताया कि आज साउथ एक्शन रोड पर बीजेपी के द्वारा चक्का जाम किया जा रहा है. यह चक्का जाम दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ हम लोग कर रहे हैं. यहां पर हजारों की संख्या में युवा महिला और बीजेपी के सभी कार्यकर्ता आए हुए हैं और दिल्ली सरकार ने जिस तरीके से विकास के वादे किए थे, लेकिन अब शराब के वादों को पूरा किया जा रहा है.

दिल्ली के रोहिणी स्थित मधुबन चौक पर बीजेपी का प्रदर्शन

दिल्ली के रोहिणी स्थित मधुबन चौक पर सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हाथों दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ़ तख्ती बैनर लेकर चक्का जाम किया. इस प्रदर्शन के दौरान चौक पर चारों तरफ से ट्रैफिक रोक दिया गया. जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

दिल्ली के मधुबन चौक पर बीजेपी का चक्का जाम.

प्रदर्शन के दौरान लोगों ने कहा कि दिल्ली सरकार युवाओं को नशे की ओर धकेलना चाहती है, जो बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि दिल्ली सरकार की इस नीति से महिलाओं के खिलाफ अपराध में भी इजाफा होगा. हालांकि इस प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

भाजपा के प्रदर्शन के बाद इस मामले को लेकर दिल्ली सरकार के मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि केजरीवाल सरकार की इस नई आबकारी नीति से दिल्ली में करीब 3500 करोड़ रुपए की चोरी रोकी है, और ये पैसा दिल्ली की जनता के काम में लगाया जा रहा है.

साउथ एक्स रिंग रोड पर बीजेपी का चक्का जाम

साउथ एक्स रिंग रोड पर बीजेपी की तरफ से किए गए चक्का जाम में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का पुतला फूंका गया. कई बार बीजेपी कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हुई. कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया गया.

रिंग रोड पर बीजेपी का जक्का जाम, पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया.

ईटीवी भारत से बात करते हुए नई दिल्ली जिले के जिला अध्यक्ष प्रसाद शर्मा ने बताया कि सोमवार को आम आदमी पार्टी की नीति के खिलाफ हमारे यहां पर पार्टी के तमाम पदाधिकारी कार्यकर्ता युवा और महिलाएं शामिल हुई हैं. तस्वीरें साउथ की हैं, जहां पर देखा जा सकता है कि करीब 11 किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा.

आजादपुर फ्लाईओवर के नीचे बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया चक्का जाम

सोमवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा आजादपुर फ्लाईओवर के नीचे शराब की नई नीति के विरोध में चक्का जाम किया गया. इस विरोध प्रदर्शन में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. उनका कहना है कि केजरीवाल सरकार युवा पीढ़ी को बिगाड़ना चाहती है. लोगों के लिए रोजगार दिलाने के बजाय शराब के ठेके खोल रही है.

आजाद फ्लाईओवर के नीचे बीजेपी की चक्का जाम.

प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में करीब 850 नए ठेके खोले हैं. दिल्ली सरकार रिहायशी इलाकों में स्कूल, कॉलेज के पास धार्मिक स्थानों के पास शराब के ठेके खोल रही है. जिससे आम आदमी का निकलना दूभर हो जाएगा और समाज में अपराधिक घटनाएं बढ़ेंगी.

भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के लोगों को बचाने के लिए उनके हितों के लिए आज सड़कों पर उतरी है. चक्का जाम होने की वजह से आजादपुर के चारों तरफ कई किलोमीटर लंबा जाम लग गय. जिससे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कई घंटे लोग जाम में फंसे रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.