ETV Bharat / city

West Delhi में चोरों के हौसले बुलंद, पांच धार्मिक स्थलों में चोरी

author img

By

Published : Mar 25, 2022, 7:28 PM IST

वेस्ट जिले में बेखौफ चोर अब धार्मिक स्थल को अपना निशाना बना रहा है. बीते दस दिनों में एक ही जिले के दो थाना इलाकों के पांच धार्मिक स्थलों में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. मंदिर और गुरुद्वारा प्रबंधन से जुड़े लोगों में इसको लेकर नाराजगी है.

delhi crime news
गुरुद्वारे में चोरी की वारदात

नई दिल्ली : वेस्ट जिले में बेखौफ चोरों ने अब धार्मिक स्थलों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया है. बीते दस दिन में पांच धार्मिक स्थलों में चोरी की वारदातें होने से हड़कंप मचा हुआ है. टैगोर गार्डन इलाके में तीन गुरुद्वारे और दो मंदिर में चोरों ने चोरी की वारदातों को अंजाम दिया. कई जगहों पर चोरों की करतूत सीसीटीवी में भी कैद हो गई. इसके बावजूद पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं.

टैगोर गार्डन इलाके के ए ब्लॉक स्थित गुरुद्वारे में चोर ने दीवार फांद कर गुरुद्वारे के गोलक से हजारों रुपये कैश चोरी कर लिए. चोर ने पीतल की ग्रिल भी उखाड़ ली थी. उसे मुख्य द्वार तक ले गए थे. गुरुद्वारे से जुड़े प्रबंधन के लोगों का कहना है कि जब उन्हें इस बात की जानकारी मिली कि उनके गुरुद्वारे के अलावा भी अन्य गुरुद्वारे और मंदिर में चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है तो वह हैरान रह गए.

दिल्ली के धार्मिक स्थलों में चोरी

मंदिर और गुरुद्वारे से जुड़े लोगों ने FIR दर्ज करा दी है. सीसीटीवी में साफ देख सकते हैं कि चोर गुरुद्वारे के अंदर आकर चोरी की वारदात को दे रहे हैं. टैगोर गार्डन इलाके के ही डी ब्लॉक स्थित गुरुद्वारे में चोर बिना किसी डर के चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं. गनीमत रही कि मुख्य गोलक के बारे में चोरों को पता नहीं चला. लेकिन फिर भी कुछ कैश पर हाथ साफ कर गए. गुरुद्वारे के मैनेजर को इस बात की जानकारी मिली तो वे गुरुद्वारे पहुंचे. लेकिन चोर तब तक बिल्डिंग से कूदकर फरार हो गया.

ये भी पढ़ें : सास की संपत्ति हड़पने के लिए दामाद ने किया फर्जीवाड़ा, मददगार पायलट सहित दो गिरफ्तार

इसके अलावा l-block के गुरुद्वारे में भी चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया, जो ख्याला थाना क्षेत्र में आता है. यहां सीसीटीवी नहीं होने के कारण कोई फुटेज सामने नहीं आया है. सभी पांचों चोरियों में एक बात सामने आयी है कि एक ही चोर है, जिसने इन सभी धार्मिक स्थलों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.