ETV Bharat / city

कर्नाटक के बाद दिल्ली में भी हिजाब पर ऐतराज, पढ़ें top 10 @ 9 pm

author img

By

Published : Feb 23, 2022, 9:01 PM IST

रात नाै बजे तक की 10 बड़ी खबराें में पढ़िये कर्नाटक के बाद दिल्ली में भी हिजाब पर ऐतराज.DMRC ने मुसाफ़िरों के लिए लॉन्च किया ऐप और वेबसाइट. महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक गिरफ्तार. नीतीश कुमार ने कहा-आश्चर्य है .. किसने मेरा नाम राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर उछाल दिया.

  • कर्नाटक के बाद दिल्ली में भी हिजाब पर ऐतराज, स्कूल में टीचर ने उतरवाया छात्राओं का हिजाब

हिजाब को लेकर दिल्ली में भी विवाद शुरू हो गया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक छात्रा का कहना है कि उसने हिजाब पहना था. जिस पर शिक्षक ने कहा कि कल से क्लास में हिजाब पहनकर मत आना. दो और छात्राओं का स्कूल में स्कार्फ़ उतरवाया गया.

  • SDMC का बड़ा फैसला, 1998 से 31 मार्च 2009 तक के सभी अस्थायी कर्मचारी होंगे स्थायी

SDMC ने निगम में कार्यरत 31 मार्च 2009 तक के कर्मचारियों की नौकरी स्थायी करने का फैसला किया है. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में काबिज बीजेपी ने कर्मचारियों को लुभाने के लिए बड़ा एलान किया है. SDMC ने अस्थायी कर्मचारियों को पक्का करने का वादा किया था.

  • आपका स्टेशन आते ही मोबाइल देगा अलर्ट मैसेज, DMRC ने मुसाफ़िरों के लिए लॉन्च किया ऐप और वेबसाइट

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डीएमआरसी ने मेट्रो की नई वेबसाइट और ऐप की शुरुआत की है. इस ऐप में आपका स्टेशन आते ही मोबाइल पर अलर्ट की सुविधा दी गई है. डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. मंगू सिंह ने बुधवार को वेबसाइट और ऐप को लॉन्च किया.

  • काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी : मनसुख मंडाविया

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया (Dr Mansukh Mandaviya) ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल का दौरा किया. मंडाविया ने साफ कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. गौतम देबरॉय की रिपोर्ट.

  • महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक गिरफ्तार, ईडी ने मांगी 14 दिन की हिरासत, सियासत में आया उबाल

महाराष्ट्र की राजनीति में बुधवार उस वक्त उबाल आ गया जब अंडरवर्ल्ड-दाऊद लिंक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार के बाद ईडी असिस्टेंट डायरेक्टर नीरज कुमार अरेस्ट ऑर्डर भी मीडिया में जारी किया जिसमें गिरफ्तारी का कारण स्पष्ट किया गया है. मलिक की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी ने इस्तीफा मांगा है. वहीं सीएम उद्धव ठाकरे व शरद पवार की मुलाकात होने वाली है, जिसे लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं.

  • मोदी सरकार के फैसले के विरोध में जंतर-मंतर पर हजारों इंजीनियरों का प्रदर्शन

दिल्ली के जंतर-मंतर पर हजारों बेरोजगार इंजीनियर अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. मोदी सरकार ने रेलवे के 'ग्रुप ए' इंजीनियर्स के पदों को इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा से न कराकर सिविल सेवा परीक्षा 2022 से कराने का फैसला किया है. जिसका इंजीनियर विरोध कर रहे हैं.

  • ऑफलाइन बोर्ड परीक्षा रद्द करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार

उच्चतम न्यायालय (Supreme court) ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (central board of secondary education) और अन्य बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली 10वीं और 12वीं कक्षा की ऑफलाइन बोर्ड परीक्षा रद्द किए जाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है.

  • आश्चर्य है .. किसने मेरा नाम राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर उछाल दिया : नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनने को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है. इसे लेकर कई तरह के तर्क दिये जा रहे हैं. हालांकि मुख्यमंत्री ने ऐसी किसी संभावना से एक बार फिर इनकार किया है.

  • बढ़ सकती है कंगना रनौत की मुश्किलें, मानहानि मामले में कोर्ट में पेश होने का फरमान

अभिनेत्री कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. पंजाब की एक अदालत ने मानहानि मामले में कंगना को कोर्ट में पेश होने का फरमान (Bathinda court summons Actress Kangana Ranaut) सुनाया है. कंगना पर किसान आंदोलन के दौरान एक महिला पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है. इस रिपोर्ट में जानिए, किसानों पर बयान के कारण क्यों विवादों में रहीं कंगना, कैसे अदालत में पहुंचा मामला

  • Ind vs SL 1st T-20: श्रीलंका के खिलाफ T-20 सीरीज में विश्व के दावेदारों पर दांव खेलेगा भारत

भारतीय टीम का मुकाबाल श्रीलंका से होगा. भारत ने जहां वेस्टइंडीज को 3-0 से हराकर क्लीन स्वीप किया है, वहीं श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया में बुरी तरह सीरीज गंवाकर आया है. श्रीलंका को ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 1-4 से हराया था. इस सीरीज के लिए भारत इस साल के आखिर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के बारे में टीम कॉम्बिनेशन भी देखने पर होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.