ETV Bharat / city

SDMC का बड़ा फैसला, 1998 से 31 मार्च 2009 तक के सभी अस्थायी कर्मचारी होंगे स्थायी

author img

By

Published : Feb 23, 2022, 5:40 PM IST

Updated : Feb 23, 2022, 8:25 PM IST

sdmc-passed-proposal-to-make-sure-temporary-employees-working-in-corporation
sdmc-passed-proposal-to-make-sure-temporary-employees-working-in-corporation

SDMC ने निगम में कार्यरत 31 मार्च 2009 तक के कर्मचारियों की नौकरी स्थायी करने का फैसला किया है. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में काबिज बीजेपी ने कर्मचारियों को लुभाने के लिए बड़ा एलान किया है. SDMC ने अस्थायी कर्मचारियों को पक्का करने का वादा किया था.

नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम चुनावों को देखते हुए तमाम दलों की सरगर्मियां बढ़ गई हैं. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में काबिज बीजेपी ने कर्मचारियों को लुभाने के लिए बड़ा एलान किया है. SDMC ने अस्थायी कर्मचारियों को पक्का करने का वादा किया था. चुनावी वादों में से एक बड़ा वादा था. जिसे अब पूरा करने का एलान किया गया है.

SDMC ने निगम में कार्यरत 31 मार्च 2009 तक के कर्मचारियों की नौकरी स्थायी करने का फैसला किया है. जबकि इसके पहले तमाम अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी करने की बातें कही जा रही थीं.

SDMC का बड़ा फैसला, 1998 से 31 मार्च 2009 तक के सभी अस्थायी कर्मचारी होंगे स्थायी



अगले 2 महीने में होने जा रहे दिल्ली नगर निगम के प्रमुख चुनावों से पहले दक्षिण दिल्ली नगर निगम में शासित बीजेपी की सरकार ने आज स्टैंडिंग कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक में ये बड़ा फैसला लिया है. जिसके तहत 31 मार्च 2009 तक निगम के विभिन्न विभागों में नियुक्त किए गए सभी अस्थाई कर्मचारियों को पक्का करने के प्रस्ताव को पास कर दिया है. जिसके बाद अब काल हाउस में प्रस्ताव को साउथ एमसीडी में पास करने के बाद मोहर लगा दी जाएगी.

sdmc-passed-proposal-to-make-sure-temporary-employees-working-in-corporation
SDMC का बड़ा फैसला, 1998 से 31 मार्च 2009 तक के सभी अस्थायी कर्मचारी होंगे स्थायी



एसडीएमसी की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में 1998 से 31 मार्च 2009 तक नियुक्त किए गए निगम के 5 विभागों में सभी अस्थाई कर्मचारियों को पक्का करने की घोषणा कर प्रस्ताव पास कर दिया गया है. जिसे कल हाउस में पारित करके मुहर लगा दी जाएगी. इस प्रस्ताव के पारित हो जाने के बाद सीधे तौर पर हजारों की संख्या में ना सिर्फ पर निगम कर्मचारियों को फायदा होगा बल्कि निगम चुनाव बीजेपी को भी इसका लाभ मिलना तय माना जा रहा है. लेकिन स्टैंडिंग कमिटी चेयरमैन कर्नल बीके.ओबरॉय ने कहा है कि हर फाइल की जांच होगी. उसके बाद परमानेंट करने का फैसला होगा. इस पूरी प्रक्रिया में कई महीने का समय लगेगा. यानी प्रक्रिया पूरी होने से पहले चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी.

sdmc-passed-proposal-to-make-sure-temporary-employees-working-in-corporation
SDMC का बड़ा फैसला, 1998 से 31 मार्च 2009 तक के सभी अस्थायी कर्मचारी होंगे स्थायी

इसे भी पढ़ें : SDMC की मुहिमः कूड़े से खाद बनाने के लिए लोगों को किया जा रहा जागरूक

बीजेपी शासित निगम द्वारा लिए गए इस फैसले के बाद हजारों की तादाद में निगम कर्मचारियों को ना सिर्फ इसका फायदा होगा, बल्कि आगामी निगम चुनाव में भी बीजेपी को उसका फायदा मिल सकता है. हालांकि 1998 से 31 मार्च 2009 के बीच के कर्मचारियों को ही पक्का किया जाएगा. इसके बाद वाले कर्मचारियों को अपनी नौकरी पक्की होने के लिए अभी और चुनावी वादों और नेताओं के इरादों का इंतज़ार करना होगा.

sdmc-passed-proposal-to-make-sure-temporary-employees-working-in-corporation
SDMC का बड़ा फैसला, 1998 से 31 मार्च 2009 तक के सभी अस्थायी कर्मचारी होंगे स्थायी
Last Updated :Feb 23, 2022, 8:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.