ETV Bharat / bharat

काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी : मनसुख मंडाविया

author img

By

Published : Feb 23, 2022, 7:28 PM IST

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया (Dr Mansukh Mandaviya) ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल का दौरा किया. मंडाविया ने साफ कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. गौतम देबरॉय की रिपोर्ट.

Dr Mansukh Mandaviya
मनसुख मंडाविया

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया (Dr Mansukh Mandaviya) ने बुधवार को चेतावनी दी कि अस्पतालों और चिकित्सा कर्मचारियों के सभी स्तरों पर काम के खराब स्तर को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

मंडाविया ने यह बयान दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल का दौरा करते हुए दिया. मंडाविया ने कहा, 'कोई यह न सोचे कि अनुपस्थिति और खराब प्रदर्शन पर किसी का ध्यान नहीं जाएगा.'

स्वास्थ्य मंत्री ने सफदरजंग अस्पताल के सभी एचओडी को सुरक्षा और संविदा कर्मियों सहित सभी स्तरों के कर्मचारियों के प्रदर्शन और उपस्थिति का मूल्यांकन करने के लिए कहा. इसका मकसद गैरहाजिर रहने वाले और खराब गुणवत्ता वाले कर्मचारियों प्रभावी ढंग से कार्रवाई करना है. मंडाविया ने रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए कुशल समन्वय पर जोर दिया. उन्होंने सभी से तालमेल के साथ बेहतर कार्य करने को कहा.

मंडाविया ने कहा, 'हमारा लक्ष्य यह होना चाहिए कि आने वाले प्रत्येक रोगी की सर्वोत्तम स्वास्थ्य देखभाल कैसे की जाए. जब ​​हम इस लक्ष्य और अपनी परिणामी भूमिका पर स्पष्टता रखते हैं, तो हमारे सभी कार्य भी स्पष्ट और कार्योन्मुखी हो जाएंगे.'

पढ़ें- देश टीकाकरण कार्यक्रम की वजह से कोरोना की तीसरी लहर से निपट सका : मंडाविया

सफदरजंग अस्पताल के अपने 2.5 घंटे के लंबे दौरे के दौरान मंडाविया ने विभिन्न विभागों के प्रमुखों, नर्सों, सुरक्षा और स्वच्छता सेवाओं के प्रमुखों के साथ बातचीत की. मंडाविया ने कोविड-19 महामारी से निपटने के तरीकों की तारीफ की. उन्होंने कहा, 'अब भारत के स्वास्थ्य सेवा मॉडल को विकसित करने और स्वास्थ्य सेवा, फार्मा और आरएंडडी के विभिन्न पहलुओं में दुनिया को अपनी ताकत दिखाने का समय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.