ETV Bharat / city

India International Trade Fair : आजमगढ़ से आई बनारसी साड़ी, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

author img

By

Published : Nov 23, 2021, 10:23 PM IST

India International Trade Fair
India International Trade Fair

दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (India international trade fair) में बनारसी साड़ी भी धूम मचा रही है. उत्तर प्रदेश पवेलियन में ODOP के तहत आजमगढ़ से आई दो लाख की साड़ी सबके आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

नई दिल्ली : प्रगति मैदान में 40वां इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (India international trade fair) चल रहा है. वहीं इस ट्रेड फेयर में अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. ट्रेड फेयर में उत्तर प्रदेश के पवेलियन में वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट (ODOP) के तहत आजमगढ़ से डेढ़ लाख की साड़ी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

वहीं इस साड़ी की खासियत को लेकर वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट के तहत आजमगढ़ से आए मोहम्मद ताबिश से ईटीवी भारत ने बात की. उन्होंने बताया कि उनके पास दो लाख रुपये तक की कीमत की सिल्क साड़ी उपलब्ध है, जो कि प्योर सिल्क की साड़ी है. इस पर गोल्डन वाटर जरी का काम किया हुआ है. इस साड़ी को बनाने के लिए 3 माह का समय लगता है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस साड़ी को दो दशक तक एक्सपीरियंस रखने वाला कारीगर ही बना पाता है.

ये भी पढ़ें- क्या कभी आपने खाया है बांस का अचार, ट्रेड फेयर में मिल रहा bamboo pickle

ये भी पढ़ें- इंटरनेशनल ट्रेड फेयर में मिल रही ऑटोमेटिक आटा चक्की, चंद मिनटों में निकालें शुद्ध आटा


इसके अलावा मोहम्मद ताबिश ने कहा कि उनके यहां बनी साड़ियां फिल्म अभिनेत्री शबाना आज़मी को खूब पसंद है. उन्होंने कहा कि कई अभिनेत्री भी उनके द्वारा बनाई गई साड़ी पहन चुकी है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि 195 रुपये से साड़ी बनाने की शुरुआत होती है और दो लाख रुपये तक की साड़ी बनाते हैं. साथ ही कहा कि ट्रेड फेयर में लोगों को साड़ी खूब पसंद आ रही है. बड़ी संख्या में लोग फिलहाल साड़ी के लिए बुकिंग करवा रहे हैं.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.